
Crime
शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग
मऊ : बिजली के चिंगारी से फास्ट फूड की दुकान में आग लग गई। दुकान में मौजूद कोई भी कर्मचारी हताहत नहीं हुआ। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर नियंत्रण किया।घटना शुक्रवार को शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के भीटी चौराहे का है।
शुक्रवार की सुबह लगभग 10 बजे कर्मचारियों द्वारा दुकान खोले जाने के बाद साफ सफाई के दौरान दुकान की छत से धुआं निकलना शुरू हुआ जब तक कर्मचारी जान पाते, तब तक आग भीषण रूप ले चुकी थी। इसकी सूचना पुलिस व मालिक को कर्मचारियों ने दी।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सीएफओ आंटी वर्मा ने बताया कि शार्ट सर्किट से आग का कारण बताया जा रहा है। दुकानदार के मुताबिक 2ac फ्रीजर व अन्य कई सामान जलकर खाक हो गए हैं । इस अग्नि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।(हि. स)