
शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, 6 लाख का नुकसान
मिर्जामुराद,वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बेनीपुर (मुबारकपुर गांव) में एक कपड़े की दुकान में बुधवार तड़के शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग से करीब छह लाख का नुकसान बताया गया। आग बबलू की दुकान में लगी थी। हालांकि ग्रामीणों के सहयोग आग पर काबू पास लिया गया।
जानकारी के अनुसार मुबारकपुर (बेनीपुर) गांव स्थित खुशबू वस्त्रालय नामक कपड़े की दुकान में वार तड़के विद्युत चेंजर से निकले चिंगारी से आग पकड़ ली, उस समय परिवार के लोग छत पर सो रहे थे। पड़ोसी विजय केसरी की निगाह दुकान के अंदर से निकल रहे धुएं पर पड़ी तो आग-चिल्लाने लगा। देखते ही देखते वहां पर सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई। दुकानदार नीचे उतरने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। ग्रामीणों की सूचना पर विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने बिजली काटा। इधर ग्रामीणों ने किसी तरह शटर को खोलकर घंटों बाद बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।