ममता बनर्जी को शिवराज ने दी चेतावनी, कहा ये…
भोपाल । पश्चिम बंगाल में चुनाव परिणाम आने के बाद से हो रही हिंसा की घटनाओं पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ममता बनर्जी को चेतावनी दी है। सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा है कि- `दीदी याद रखना.. राजनीति में कुछ भी स्थाई नहीं होता है। परिस्थितियां बदलने में देर नहीं लगती है। अंतत: दंड भोगना ही पड़ता है। टीएमसी को जनता ने अपना रक्षक चुना लेकिन इस पार्टी के कार्यकर्ता जनता के भक्षक बने हुए हैं और सिर्फ दो दिन में लोकतंत्र को खंडित कर दिया! दीदी को यह याद रखना चाहिये कि राजनीति में कुछ भी स्थायी नहीं होता है। परिस्थितियों को बदलते देर नहीं लगती है, अंतत: दण्ड भोगना ही पड़ता है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा कि पश्चिम बंगाल में जिस तरीके से तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं। जनता पर अत्याचार किया जा रहा है। यह अत्यंत दुखदायी और निंदनीय है। जनता ने अगर टीएमसी को जनादेश दिया है। उन्हें इसका सम्मान करना चाहिए।
अगले ट्वीट में उन्होंने कहा- टीएमसी को जनता ने अपना रक्षक चुना, लेकिन इस पार्टी के कार्यकर्ता जनता के भक्षक बने हुए हैं। जिन्होंने सिर्फ 2 दिन में लोकतंत्र को खंडित कर दिया है। पश्चिम बंगाल में जिस प्रकार से टीएमसी के कार्यकर्ताओं द्वारा लोकतंत्र की हत्या की जा रही है, जनता पर अत्याचार किया जा रहा है, वह अत्यंत दुःखदायी और निंदनीय है। जनता ने अगर टीएमसी को जनादेश दिया है, तो उन्हें इसका सम्मान करना चाहिए।
इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय का दावा है कि उसके 9 से ज्यादा कार्यकर्ता मारे गए हैं। लेकिन ऐसा ही दावा टीएमसी भी कर रही है। टीएमसी का कहना है कि उसने अपने तीन कार्यकर्ताओं को हिंसा में खो दिया है। बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर लिखा- `कार्यकर्ताओं पर प्रहार हो रहा है, उनके साथ इस विपत्ति काल में खड़े होकर प्रजातांत्रिक तरीके से लड़ने के लिए भाजपा कृत संकल्पित है।`