सात नेपाली नागरिक पृथक-वास में भेजे गए
बहराइच (उप्र)। वाराणसी से करीब 400 किलोमीटर साइकिल चलाकर नेपाल सीमा पर पहुंचे सात नेपाली नागरिकों को भारतीय क्षेत्र में पृथक-वास में भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्र ने बताया कि रविवार को दो नेपाली युवक वाराणसी से साइकिल चलाकर नेपाल जाने के लिए भारत-नेपाल के सीमावर्ती इलाके रूपईडीहा पहुंचे थे। वे दोनों वाराणसी में एक होटल में वेटर का काम करते थे। होटल बंद होने पर दोनों अपने घर नेपाल लौट रहे थे।
उन्होंने बताया कि रविवार को ही दो नेपाली अन्य साधनों के जरिए गुजरात के सूरत से आए थे। सोमवार दोपहर लखनऊ से इलाज कराकर लौटे एक बच्चे सहित तीन नेपाली नागरिक भी रूपईडीहा सीमा पर पहुंचे हैं।
मिश्र ने बताया कि दो दिन पूर्व दोनों देशों के सीमावर्ती जनपदों के अधिकारियों के बीच हुई वार्ता के अनुसार दोनों देशों के नागरिकों को जहां हैं वहीं पृथक-वास में भेजे जाने पर सहमति बनी थी।
उन्होंने बताया कि नेपाली लोगों की स्वास्थ्य जांच कराई गयी है तथा उनके भोजन आदि की व्यवस्था कर नानपारा के गुरूगुट्टा पृथक केन्द्र में रखा गया है। उन्हें पृथक-वास की 14 दिन की अवधि पूरी होने के बाद नेपाल भेजा जाएगा।