CrimeNational

आजमगढ़ में शराब पीने से 4 की मौत, कई के गंभीर

आजमगढ़ । उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के माहुल नगर पंचायत क्षेत्र में सोमवार को शराब पीने से 4 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 12 लोग बीमार हैं। बीमार लोगों को निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती किया गया है। हालांकि पुलिस अधीक्षक ने सिर्फ तीन मृतकों की पुष्टि की।शराबकांड के बाद मृतकों के परिवार में मातम पसरा हुआ है। इसके साथ स्‍थानीय लोगों ने इस मामले में प्रशासन से सख्‍त कदम उठाने की मांग की है ।आक्रोशित ग्रामीणों ने माहुल कस्बे में चक्काजाम कर दिया है। जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

जिले के अहरौला थाना के माहुल नगर पंचायत में सरकारी देशी शराब ठेके से कई लोगों ने शराब खरीदकर पी। इसके बाद उन लोगों की तबीयत बिगड़ गयी। परिजनों ने उन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सात लोगों की मौत हो गयी।

मृतकों में माहुल नगर के वार्ड नम्बर छह निवासी फेकू सोनकर, झब्बू, माहुल वॉर्ड नम्बर छह के सरदार बल्लभ भाई पटेल नगर के निवासी रामकरन सोनकर, माहुल वार्ड नम्बर एक अंबेडकर नगर के सतिराम, इमामगढ़ गांव के अच्छे लाल, रसूलपुर निवासी बिक्रमा विन्द, फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के दक्खिनगांवा निवासी राम प्रीति यादव शामिल हैं।

वहीं करीब 12 लोगों की हालत खराब है, जिन्हे उपचार के लिए अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां कई लोगों की हालत गंभीर है और मृतकों का आंकड़ा भी बढ़ सकता है। मौके पर मौजूद पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि सरकारी दुकान से शराब खरीदकर पीने की जानकारी मिली है। तीन लोगों की मौत हुई है। घटना की छानबीन की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।(हि.स.)

Related Articles

Back to top button