International

ब्रिटेन में 2500 करोड़ का निवेश करेगी सीरम इंस्टीट्यूट

लंदन/नई दिल्ली । भारत और ब्रिटेन के बीच होने वाले द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन से पहले प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भारतीय कंपनियों द्वारा एक अरब पाउंड का निवेश करने से संबंधित सौदे का ऐलान किया है।इससे ब्रिटेन में 6500 लोगों के लिए नौकरियों के अवसर खुलेंगे।

इन भारतीय कंपनियों में भी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने सबसे अधिक 24 करोड़ पाउंड (करीब 2500 करोड़ रुपये) ब्रिटेन में निवेश करने का सौदा किया है। इस निवेश के पीछे एसआईआई का मकसद ब्रिटेन में कंपनी के वैक्सीन बिजनेस को बढ़ाना और वहां एक नया सेल्स ऑफिस खोलना है। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

कंपनी ने एक आधिकारिक बयान में कहा, `उम्मीद है कि सेल्स ऑफिस के जरिए अपने नए कारोबार को एक अरब डॉलर तक पहुंचा सकेंगे, जिसका निवेश ब्रिटेन में किया जाएगा। ब्रिटेन में सीरम जो निवेश करेगी, उसके माध्यम से वहां वैक्सीन के निर्माण की संभावना, क्लीनिकल परीक्षण, रिसर्च और उसके विकास में मदद मिलेगी।` गौरतलब है कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया वैक्सीन निर्माण करने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: