Crime

प्रयागराज में एक व्यक्ति की हत्या क्षेत्र में सनसनी

औरैया में बेटों ने ही की थी पिता की हत्या.अमेठी में दलित युवक का शव पेड़ से लटका मिला

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के एयरपोर्ट क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।पुलिस उपायुक्त (नगर) अभिषेक भारती ने बताया कि फुलवा गांव निवासी छैला यादव (52) की हत्या की सूचना आज सुबह पुलिस को मिली, जिसके बाद एसीपी धूमनगंज राजेंद्र यादव और थानाध्यक्ष एयरपोर्ट विनय सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। फील्ड यूनिट, डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किया।

औरैया में बेटों ने ही की थी पिता की हत्या

औरैया : उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के कुदरकोट क्षेत्र में रविवार को दो पुत्रों ने फुफेरे भाई के साथ मिलकर पहले पिता का अपहरण किया और बाद में पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी थी। संपत्ति में हिस्सा और खर्चा न देने से पुत्र नाराज थे।पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने सोमवार को यहां घटना का खुलासा करते हुये बताया कि रविंद्र सिंह (50) इटावा जिले में थाना सिविल लाइन के गांव नगला महाजीत का रहने वाला था। जो पिछले करीब 20 वर्ष से अपनी बुआ के घर औरैया जिले के थाना कुदरकोट क्षेत्र के गांव रठा में रहता था और खेती किसानी का काम करता था।

अमेठी में दलित युवक का शव पेड़ से लटका मिला

अमेठी : उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दलित युवक का शव पेड़ से लटका मिलने से सनसनी फैल गयी।पुलिस सूत्रों ने बताया कि युवक के गले में मिली चप्पलों की माला ने घटना को और भी उलझा दिया है। परिजनो ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में शव को पेड़ से उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।(वार्ता)

Related Articles

Back to top button