
जम्मू : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सुरक्षाबलों ने सोमवार सुबह घुसपैठ के प्रयास को विफल करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया है।जम्मू स्थित रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्त्वाल ने आज यहां बताया कि पुंछ में तड़के करीब दो बजे हमले के लिए घात लगाये जाने पता चला।
प्रवक्ता ने बताया कि दो व्यक्तियों को पुंछ के देगवार तेरवा के सामान्य क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के पार घूमते देखा गया।उन्होंने बताया कि गोलीबारी के दौरान एक आतंकवादी को गिरते हुए देखा गया और जबकि दूसरा आतंकवादी ने नियंत्रण रेखा पर वापस भागने के प्रयास में मारा गया।भारतीय सेना और पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से चलाया जा रहा अभियान अभी जारी है।उल्लेखनीय है कि इससे पहले रविवार को राजौरी जिले के खवास इलाके में भारतीय क्षेत्र में घुसने का प्रयास कर रहे एक आतंकवादी को चल रहे अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने मार गिराया गया था।
बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दो पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाले दो पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराया।बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने सोमवार को बताया कि रविवार को रात दस बजे सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने जिला अमृतसर के गांव रतन खुर्द के पास के क्षेत्र में भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाली एक संदिग्ध उड़ने वाली वस्तु (ड्रोन) की गूंज सुनी। निर्धारित अभ्यास के अनुसार, सैनिकों ने ड्रोन को रोकने का प्रयास किया।
उन्होंने बताया कि आज सुबह, पंजाब पुलिस के साथ एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया। क्षेत्र की तलाशी के दौरान, सैनिकों ने गांव रतन खुर्द के नजदीक एक खेत से 01 बैटरी (क्षतिग्रस्त) के साथ 01 हेक्साकॉप्टर ड्रोन बरामद किया ।उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना में सोमवार तड़के सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने जिला तरनतारन के गांव राजोके के पास पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाली एक संदिग्ध उड़ने वाली वस्तु (ड्रोन) की गूंज सुनी।
निर्धारित अभ्यास के अनुसार, सैनिकों ने ड्रोन को रोकने का प्रयास किया।अधिकारी ने बताया कि बाद में पंजाब पुलिस के साथ एक संयुक्त तलाशी अभियान दौरान सैनिकों ने गांव राजोके के खेत से 01 क्वाडकॉप्टर , मॉडल-डीजेआई मैट्रिक आरटीके- 300 ड्रोन बरामद किया गया।(वार्ता)