NationalUP Live

पूज्य संतों के धैर्य के आगे विफल हुए सनातन के विरोधीः सीएम योगी

मौनी अमावस्या में संतों के धैर्य और दायित्व निर्वहन की सीएम ने की प्रशंसा, सनातन के खिलाफ हो रही साजिश पर किया आगाह.सीएम योगी बोले- आप सभी सनातन धर्म के स्तंभ, विपरीत परिस्थितियों में अपने इस अभियान को आगे बढ़ाना है.हादसे के दौरान अभिभावक के रूप में नजर आए हमारे संत, चुनौती का सामना करते हुए उबारने का काम किया .

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पट्टाभिषेक कार्यक्रम में लिया हिस्सा,नव मनोनीत जगद्गुरुओं को दी बधाई
  • तुलसी पीठाधीश्वर स्वामी राम भद्राचार्य ने सतुआ बाबा और स्वामी राम कमला चार्य का कराया पट्टाभिषेक

महाकुम्भ नगर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज दौरे पर शनिवार को सेक्टर 22 में दो पूज्य संतों के पट्टाभिषेक के लिए आयोजित धर्म सभा कार्यक्रम में भी पहुंचे, जहां उन्होंने संतो का आशीर्वाद लिया और नव मनोनीत जगद्गुरुओं को बधाई दी। महा कुम्भ के सेक्टर 22 में संतोष दास सतुआ बाबा और स्वामी राम कमला चार्य का पट्टाभिषेक किया गया। तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी राम भद्राचार्य ने दोनो संतो को जगद्गुरु के पद के लिए नामांकित किया। इस अवसर पर सीएम योगी ने सनातन धर्म के अभियान को आगे बढ़ाने वाले दोनों संतों का अभिनन्दन किया और बधाई दी।

धर्म सभा में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी सनातन धर्म के स्तंभ है। विपरीत परिस्थितियों में धैर्य से चुनौतियों का सामना करते हुए अपने इस अभियान को आगे बढ़ाना है। क्योंकि सनातन धर्म ही मानव धर्म है। सनातन रहेगा तो मानव धर्म रहेगा,मानवता रहेगी, श्रृष्टि रहेगी। सीएम ने कहा कि उन पूज्य संतों का अभिनन्दन करूंगा, जिन्होंने मौनी अमावस्या के अवसर पर पूरे धैर्य का सामना किया। कुछ पुण्यात्मा हादसे का शिकार हुईं, लेकिन उन पस्थितियों में हमारे संत एक अभिभावक के रूप में नजर आए। जैसे परिवार के ऊपर एक विपत्ति आती है तो परिवार का अभिभावक भयभीत नहीं होता, उसी तरह हिम्मत के साथ खड़े होते हुए इस चुनौती का सामना करते हुए उन्होंने इससे उबारने का कार्य किया।

जब तक पूज्य संतों का सम्मान है, सनातन धर्म का कोई बाल बांका नहीं कर सकता

मुख्यमंत्री बोले, आपने देखा होगा जो सनातन धर्म के विरोधी हैं वो प्रयास कर रहे थे कि संतो का धैर्य जवाब दे जाए और उसके बाद जग हंसाई कराई जाए, लेकिन अभिनन्दन करूंगा पूज्य संतों का जिन्होंने उन परिस्थितियों में उस आयोजन को अपना आयोजन मानकर पूरे धैर्य के साथ परिस्थितियों का सामना करते हुए पुण्यात्माओं के प्रति श्रद्धांजलि भी दी और मां गंगा के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए इस आयोजन को सकुशल आगे बढ़ाया।

पूज्य संतों के धैर्य के आगे विफल हुए सनातन के विरोधीः सीएम योगी

इसी प्रेरणा से पिछले 19 दिनों के अंदर 32 करोड़ से अधिक श्रद्धाल डुबकी लगाकर पुण्य के भागीदार बने हैं। सीएम ने कहा कि कुछ लोग गुमराह करके सनातन धर्म के हर एक मुद्दे पर षड्यंत्र करने से बाज नहीं आते हैं। राम जन्मभूमि से लेकर आज तक, उनका व्यवहार और चरित्र जग जाहिर है। ऐसे लोगों से सावधान होकर सनातन धर्म के आदर्शों और मूल्यों के साथ इन पूज्य संतों के सानिध्य में हमे निरंतर आगे बढ़ना होगा। जब तक पूज्य संतों का सम्मान है सनातन धर्म का कोई बाल बांका नहीं कर सकता।

स्वामी अवधेशानंद गिरी और स्वामी राम भद्राचार्य ने की सीएम योगी की प्रशंसा , दिया आशीष

इस अवसर पर जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी ने कहा कि ने जब से गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी जी ने उत्तर प्रदेश में शासन अपने हाथों में लिया है तब से सनातन का सूर्य पूरे विश्व को आलोकित कर रहा है। आज पूरे विश्व में सनातन मूल्यों के प्रति , योग आयुर्वेद के प्रति, आध्यात्मिक मूल्यों के प्रति जो स्वीकृति और मान्यता पैदा हुई है, इससे पहले वह कदाचित नहीं थी। विश्व में सभी लोग हतप्रभ है, चकित हैं और पूरा सनातन जगत उल्लासित है इस महाकुंभ को लेकर।

पूज्य संतों के धैर्य के आगे विफल हुए सनातन के विरोधीः सीएम योगी

इस महाकुंभ का जिस महापुरुष ने अद्भुत संकल्प लिया, विश्व व्यापी प्रचार प्रसार के लिए योगी जी को बधाई देना चाहूंगा। उनके नेतृत्व में पूरा संत समाज सुरक्षित है, सम्मानित है। इस अवसर पर बोलते हुए तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी राम भद्राचार्य जी ने कहा कि अब राम कमलाचार्य जी महराज आज से जगद्गुरु स्वामी राम कमलाचार्य जी महराज और संतोष दास जी जगद्गुरु विष्णु स्वामी संतोष दास जी महराज सतुआ बाबा होंगे। स्वामी राम भद्राचार्य महराज ने सीएम योगी को भी महाकुम्भ के सफल आयोजन पर आशीष और बधाई दी।

गोरखपुर: बिना चिंता कराएं इलाज, पैसा सरकार देगी : मुख्यमंत्री

आम बजट में 36 जीवन रक्षक दवाओं पर आयात शुल्क में छूट

12 लाख रुपये की आय पर कोई कर नहीं : सीतारमण

संत और संन्यासियों ने माना जो व्यवस्थाएं इस बार महाकुम्भ के लिए हुईं, पहले कभी नहीं हुई

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button