Crime

पीएम की भतीजी बनकर रिटायर्ड कर्नल को लगाया चूना

वाराणसी। प्रधानमंत्री की भतीजी बताकर रिटायर्ड कर्नल को पहले विश्वास में लिया और लंबे रिटर्न का झांसा देकर 21 लाख रुपए हड़प लिए,पैसा वापसी की मांग करने पर पूरा पैसा आइपीएल में हार जाने की बात कहकर फोन बंद कर दिया। रिटायर्ड कर्नल की तहरीर पर कैण्ट पुलिस ने महिला सहित दो के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया।

पटेल नगर कालोनी नदेशर निवासी रिटायर्ड कर्नल उपेंद्र राघव ने कैण्ट पुलिस को दी गयी तहरीर में जिक्र किया गया हैं कि पूर्व परिचित बलिया निवासिनी कोमल पांडेय ने वेरोनिका मोदी से फोन पर परिचय कराया। आरोप है कि मोदी ने स्टॉक मार्केट में अच्छे रिटर्न का झांसा देकर रमेश शर्मा नामक राजस्थान निवासी व्यक्ति के खाते में 21 लाख रुपये ट्रांसफर कराया और तय समय मे रिटर्न के नाम पर 18 लाख का एक जाली चेक भी बनवाकर हमे वाट्सएप पर भेजा।

इसकी जानकारी होने पर जब पैसा वापसी की मांग करने लगे तो उसने खुद को प्रधानमंत्री की भतीजी बताते हुए मना कर दिया। हालांकि इस मामले में पीएमओ से पत्राचार किया गया तो वहां से इस तरह के किसी भी सम्बन्धी के न होने का जवाब मिला। कर्नल उपेंद्र की तहरीर पर महिला समेत दो के खिलाफ कैन्ट पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button