हर घर से शत प्रतिशत मतदान का संकल्प
वाराणसी । श्रीनगर क्षेत्र विकास समिति की ओर से आज श्रीनगर पार्क में मतदान संकल्प समारोह का आयोजन किया गया । इसमें काफी संख्या में कॉलोनी के सदस्य एवं आस पास के लोग उपस्थित होकर हर घर से शत प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया ।
आयोजन में महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। समारोह में महापौर अशोक तिवारी ने कहा कि देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काफी मेहनत कर रहे है । पूरी दुनियां में प्रधानमंत्री का डंका बज रहा है। संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने उपस्थित जन समूह को मतदान के महत्व के बारे में बताया और सभी से आग्रह किया कि लोकतंत्र के इस पर्व में उत्साह के साथ हिस्सा लें। मतदान के दिन सबसे पहले मतदान करें, फिर जलपान करें।
अध्यक्ष ने कहा कि सुबह – सुबह आस पास के लोगों को इकट्ठा करें और समूह में जाकर मतदान करें, कोशिश यह रहे कि मतदान से कोई छूटे नहीं । कार्यक्रम के दौरान वहां उपस्थित आंगनवाड़ी की महिला कार्यत्रियों द्वारा जनसमूह में मत पत्र डालने की पर्ची भी बांटी गई । इस अवसर पर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डॉ के के शर्मा , महामंत्री सुधांशु शर्मा, डॉ गौरव गुप्ता, अमित सक्सेना, राज कपूर, बालचंद्र,गणेशअग्रवाल, कमलेश दीपक अग्रवाल , इन्द्रपाल सिंह बत्रा, सुमन जायसवाल, सहित कई अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।