राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा भलुअनी में श्रमिको को कराया गया जलपान
भलुअनी (देवरिया) । इस समय कोरोना वायरस रूपी आपदा में जहाँ बहुत से लोग अपनी जिंदगी की परवाह करते हुये घरों से बाहर नही निकल रहें हैं वही भलुअनी के यह स्वयंसेवक लॉकडाउन होने से लेकर आज तक सेवाकार्य जारी रखे हुये हैं जो बिना भेदभाव के जारी है, और यह सेवाकार्य पूरे लॉकडाउन की अवधि तक चलता रहेगा । इन स्वयंसेवको का यह सेवाकार्य चर्चा का विषय बना हुआ है । लॉकडाउन देश में लागू होने के बाद यह सभी स्वयंसेवक बड़े स्तर पर इस भीषण गर्मी व चिलचिलाती धूप में अपनी परवाह किये बगैर क्षेत्र में घूम घूमकर खाद्य सामग्री, मास्क वितरण व अन्य तरह के सेवाकार्य कर रहें हैं । इसी सेवाकार्य के तहत बुधवार को जन सहयोग के माध्यम से स्वयंसेवको द्वारा खण्ड भलुअनी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जलपान का स्टाल लगाकर स्वास्थ्य केंद्र पर जाँच कराने वाले हजारों श्रमिको, राहगीरों व मरीजों को बिस्किट व पानी का वितरण कर इस प्रचंड गर्मी में राहत दिलाते हुये प्यास बुझाई गयी । स्वयंसेवको द्वारा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुये लोंगों से सेनेटाइजर का भी प्रयोग कराया गया । खण्ड संघचालक धर्मराज विश्वकर्मा, जिला सह संघचालक यशवंत सिंह, जिला व्यवस्था प्रमुख विनोद मद्धेशिया, खण्ड बौद्धिक प्रमुख आस्तिक तिवारी, हिंदूवादी युवा नेता विधानसभा बरहज 342 प्रमोद कुमार मिश्रा (समाजसेवी), डॉ.योगेश गुप्ता, आचार्य वृद्धिचन्द्र शर्मा, दिनेश गुप्त पिछड़ा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष भाजपा, बृजमोहन मद्धेशिया (कन्हैया), सन्तोष मद्धेशिया मण्डल संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा, प्रशांत मिश्रा, पूर्व प्रधानाचार्य श्रीकांत सिंह, प्रकाश पाण्डेय, अश्वनी मद्धेशिया, मनोज मद्धेशिया, सूरज वर्मा मण्डल मीडिया प्रभारी व्यापार प्रकोष्ठ, मनोज मद्धेशिया (हार्डवेयर), बाल स्वयं सेवक अस्तित्व तिवारी सहित अन्य स्वयंसेवको द्वारा जलपान कराया गया । इस दौरान बाल स्वयंसेवक अस्तित्व तिवारी का सेवाकार्य लोंगों के लिये आकर्षक का केंद्र रहा ।