UP Live

बलिया:तहसील में लाल बंदर ने मचाया उत्पात,एक और अधिवक्ता को काटकर किया जख्मी

बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील परिसर में सोमवार को एक लाल बंदर ने जमकर उत्पात मचाया। जिससे बचने के लिए वादकारियों और अधिवक्ताओं में भगदड़ मच गई। इस दौरान बंदर से बचने के प्रयास में कई वादकारी और अधिवक्ता परिसर में लगे साइकिल और मोटरसाइकिल पर गिर गए। जिससे कई लोग चोटिल हो गए। वहीं बंदर ने दौड़कर एक और अधिवक्ता को काट लिया। जिससे अधिवक्ता राजू यादव 54 वर्ष ग्राम औराई कला भीमपुरा निवासी जख्मी हो गए। बंदर ने अधिवक्ता के दाएं पैर में काटा है। जिन्हें अन्य अधिवक्ता की मदद से तत्काल सीयर सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। इसके पूर्व शुक्रवार को भी लाल बंदर ने तहसील में अपना न्यायिक कार्य निपटा रहे विजय दत्त पांडे को काट लिया था। तहसील में बढ़ते बंदर के उत्पात से बचने के लिए अधिवक्ता एसोसिएशन अध्यक्ष शौकत अली, मंत्री दिनेश कुमार, वरिष्ठ अधिवक्ता मुनेश वर्मा, दिलराज अहमद, अमानुल हक अब्बासी, अमल श्रीवास्तव, वीरेंद्र बहादुर यादव, दिनेश त्रिपाठी ने एसडीएम और स्थानीय प्रशासन से सार्थक पहल करने और तहसील में बंदर के आतंक से छुटकारा दिलाने का मांग किया है।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button