
रजनीश पाठक बने एक्टर विमल पाण्डेय के नए मैनेजर
हर दिल अजीज अभिनेता विमल पाण्डेय की इंडस्ट्री में दिनों दिन बढ़ती हुई लोकप्रियता को देखते हुए मैनेजर के रूप में रजनीश पाठक ने उनके फिल्म सम्बन्धी काम-काज की जिम्मेदारी ले ली है। बता दें कि स्वयं एक बेहतरीन अभिनेता रहे रजनीश पाठक भोजपुरी फिल्म एक्टर/सिंगर प्रमोद प्रेमी यादव के पूर्व मैनेजर भी रह चुके हैं । उनका कहना है कि “विमल एक संस्कारी और विनम्र अभिनेता हैं । मुझे इनको प्रमोट करने का अवसर मिला । यह मेरे लिए खुशी की बात है।” दूसरी तरफ विमल ने सिनेमा से सम्बंधित अपनी जिम्मेदारी इन्हें सौंप प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि “मुझे अभिभावक सरीखे एक अनुभवी भाई मिल गए हैं। अब मैं निश्चिंत होकर पूरी निष्ठा से अपना काम करूँगा। आप सभी का आशीर्वाद अपेक्षित है।”
विदित हो कि विमल की हिंदी फिल्म वन डे, भोजपुरी फिल्म दिलवर, दिल दिया है जान भी देंगे, चाँद जईसन दुलहिन हमार, बहू रिलीज हो चुकी है। आनेवाली फिल्मों में मैं हूँ मजनूँ तेरा, मेहँदी लगाऊँ किस नाम की, बलम मोरा रंगरसिया, मन लागे सनम ससुरारी में, लगन पत्रिका और हीराबाबू एमबीबीएस शीघ्र रिलीज होने जा रही है। इसके अलावें इनकी ढिशुम चैनल पर अपकमिंग टीवी शो ‘डाँस का तड़का’, ‘नच भोजपुरिया’ जी गंगा पर बतौर एंकर भी प्रसारित होने को तैयार है। शॉर्ट मूवी मुक्ति, राधा मंगलामुखी तथा विज्ञापन के क्षेत्र में विंटेज क्लॉथ, कुतुब पान मसाला, गंगोत्री बाजार, यस 11, रिबैंड ई रिक्शा जैसे ब्राण्ड का भी प्रचार कर चुके हैं । नए साल 2022 में विमल को लेकर अभी कई प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है ।