![](https://i0.wp.com/cmgtimes.com/wp-content/uploads/2020/12/रजनीकांत.jpg?fit=277%2C182&ssl=1)
रजनीकांत करेंगे राजनीति में एंट्री, 31 दिसंबर को करेंगे पार्टी का ऐलान
तमिलनाडु : तमिल सुपरस्टार रजनीकांत (69) ने राजनीतिक पार्टी बनाने और 2021 के विधानसभा का चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। रजनीकांत ने कहा कि पार्टी के बारे में औपचारिक घोषणा 31 दिसंबर को की जाएगी। रजनीकांत ने ये ऐलान रजनी मक्कल मंद्रम के वरिष्ठों से मिलने के बाद की है।
रजनीकांत ने तमिल में अपने पार्टी बनाने को लेकर ट्वीट भी किया। ट्वीट में उन्होंने लिखा- ’31 दिसंबर को पार्टी के बारे में ऐलान किया जाएगा और दिसंबर में पार्टी लॉन्च की जाएगी.’ रजनीकांत पिछले कई महीनों से राजनीति में सक्रिय हैं, लेकिन पहली बार उन्होंने सियासी पारी को लेकर अपने पत्ते खोले हैं। बता दें कि तमिलनाडु में अप्रैल-मई 2021 में विधानसभा चुनाव होंगे। पिछले महीने रजनीकांत ने कहा था कि 2016 में अमेरिका में उनका गुर्दे का ट्रांसप्लांट हो चुका है और कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर डॉक्टर राजनीति में उनकी एंट्री के खिलाफ हैं।