Breaking News
पीएचडी की उपाधि प्राप्त कर क्षेत्र का मान बढ़ाया
महराजगंज। मिठौरा ब्लॉक के सिन्दुरिया बाजार के टोला भगवानपुर निवासी श्रवण कुमार पासवान ने अमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा से पीएचडी की उपाधि प्राप्त कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है।श्रवण कुमार को यह उपलब्धि फार्मास्युटिकल साइंस में प्राप्त हुई है।डाक्टर श्रवण कुमार ने राष्ट्रीय वानस्पतिक अनुसंधान संस्थान लखनऊ से अपना रिसर्च वर्क किया था।
इन्हें यह उपाधि ‘Studies of the mechanisms of selected traditional plants on wound healing activity विषय पर मिला है।।वर्तमान में डाक्टर श्रवण AIIMS न्यू देलही में वरिष्ठ रिसर्चर के पद पर कार्यरत हैं।इस उपलब्धि पर इनके पिता राम नारायण पासवान बहन अर्चना,कचना,मित्र रिंकू मद्धेशिया सहित क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है।