
रेलवे पुलिस भटनी ने पकड़ा शातिर चोर
भटनी, देवरिया। भटनी जीआरपी ने गुरूवार को रेलवे ओवरब्रीज के पास से एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। रेलवे पुलिस अधीक्षक गोरखपुर एवं पुलिस उपाधीक्षक बलिया के निर्देशन में चलाए जा रहे रेलवे में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चेकिंग अभियान के तहत भटनी जीआरपी ने गुरूवार की शाम को रेलवे भटनी के पी०एफ०नं०1 ओवरब्रिज के पास से समीर आलम पुत्र हमीद आलम निवासी वार्ड नं. 02 नरवल, बोरवल थाना बाघा जनपद पश्चिम चंपारण (बिहार) को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी शातिर चोर है। वह ट्रेन यात्रियों का बैग, कीमती सामान, मोबाइल आदि चोरी करता रहता है।
अभियुक्त समीर के पास से एक अदद मोबाइल रेडमी 3S व नकदी रू. 740 बरामद हुआ है। जीआरपी भटनी ने अपराधी समीर के विरुद्ध मु०अ०स०27/2019 धारा 379 भा०वि० के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली जीआरपी भटनी टीम में थानाध्यक्ष जीआरपी भटनी मुश्ताक अहमद उपनिरीक्षक मु०युनुस, कांस्टेबल एनाम खां, संतोष यादव रहे।