UP Live

आकाश से हो रही थी पुष्पवर्षा, त्रिवेणी तट पर गूंजता रहा जय श्रीराम का जयघोष

एक्स पर नंबर वन ट्रेंड बना रहा #माघ_पूर्णिमा_महाकुम्भ .महाकुम्भ में पुण्य की डुबकी लगाने वाले यूजर्स से शेयर किया अपना अनुभव .पुष्पवर्षा से लेकर दिव्य स्नान तक की खूब हुई तारीफ .

  • सोशल मीडिया पर छाया दिव्य-भव्य महाकुम्भ, टॉप ट्रेंड में रहा माघ पूर्णिमा का महापर्व

महाकुम्भ नगर । माघ पूर्णिमा के पावन अवसर पर महाकुम्भ का दिव्य और भव्य नज़ारा सोशल मीडिया पर छाया रहा। श्रद्धालुओं की अपार भीड़ और आध्यात्मिक उल्लास के बीच, #माघ_पूर्णिमा_महाकुम्भ एक्स (ट्विटर) पर नंबर वन ट्रेंड करता रहा। इस पवित्र अवसर पर आए लोगों ने अपने अनुभव साझा किए, जिससे पूरे देश में उत्साह और भक्ति का माहौल बन गया।

गूंजते रहे जय श्रीराम के गगनभेदी जयघोष

त्रिवेणी तट पर आस्था की लहरें उमड़ पड़ीं। गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में डुबकी लगाने के लिए देशभर से श्रद्धालु पहुंचे। स्नान के दौरान ‘हर हर गंगे’ और ‘जय श्रीराम’ के गगनभेदी जयघोष से पूरा महाकुम्भ क्षेत्र भक्तिमय हो उठा। इस अद्भुत नज़ारे को श्रद्धालुओं ने अपने कैमरों में कैद कर सोशल मीडिया पर साझा किया, जिससे महाकुम्भ की दिव्यता और भव्यता चारों ओर फैल गई।

श्रद्धालुओं ने बताया जीवन का सबसे पवित्र और अविस्मरणीय अनुभव

इस आयोजन की भव्यता को और भी खास बनाया पुष्पवर्षा ने। हेलीकॉप्टर से होने वाली पुष्पवर्षा ने श्रद्धालुओं के मन को प्रफुल्लित कर दिया। संगम के जल में आस्था की डुबकी लगाते हुए श्रद्धालुओं ने अपने परिवार और समाज की खुशहाली की कामना की। कई यूजर्स ने इसे ‘जीवन का सबसे पवित्र और अविस्मरणीय अनुभव’ बताया।

योगी सरकार की व्यवस्थाओं की सबने की सराहना

महाकुम्भ की व्यवस्था को लेकर भी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा रही। लोग योगी सरकार की ओर से की गई बेहतरीन व्यवस्थाओं और सफाई व्यवस्था की प्रशंसा करते दिखे। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों और वीडियो ने देश-विदेश के लोगों को भी इस दिव्य आयोजन से जोड़ दिया। बता दें कि महाकुम्भ में आस्था, श्रद्धा और भक्ति का यह समागम हर किसी को मोह रहा है। सोशल मीडिया के माध्यम से यह संदेश दूर-दूर तक पहुंच रहा है कि भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर आज भी जीवंत और प्रभावशाली है।

महाकुम्भ में माघ पूर्णिमा स्नान के लिए उमड़ा आस्था का जनसमुद्र, वीएमडी से अलर्ट किए गए श्रद्धालु

माघ स्नान के बाद अब काशी में मनेगी नागा संन्यासियों की महाशिवरात्रि

कुछ लोग चोरी छिपे स्नान करके आ गए, दूसरे को बोल रहे हैं मत जाओ : सीएम योगी

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button