सड़क दुर्घटना में पीएससी का जवान घायल,कार में लगी आग
भदोही : उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोहरा मोड़ के पास ट्रैक्टर ट्राली में कार घुस गई। घटना में कार चला रहा पीएससी का जवान गंभीर रूप से घायल हो गया।पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले की गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के लोहरा मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार की रात ट्रैक्टर ट्राली में पीछे कार घुस जाने से कार चला रहा पीएससी का जवान जहां घायल हो गया। वहीं तेज टक्कर के बाद कार में आग लग गई।स्थानीय लोगों ने कार में लगी आग बुझा दिया और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज में भर्ती कराया गया। बताया जाता है मूलत:गाजीपुर निवासी रामनगीना यादव (58 वर्ष) कार से वाराणसी की तरफ जा रहे थे। कार जैसे ही अमवा ओवरब्रीज लोहरा मोड़ पर पहुंची कि अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से घुस गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के जहां परखच्चे उड़ गए वहीं इंजन में आग लग गई। (वार्ता)