Crime

बलिया में धारदार हथियार से प्रॉपर्टी डीलर की हत्या

बलिया । शहर से सटे फेफना थाना क्षेत्र के अगरसंडा में बीती रात को धारदार हथियार से पॉपर्टी डीलर की हत्या कर हत्यारे फरार हो गये। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की।

अगरसंडा निवासी उमेश यादव (40) प्रापर्टी डीलर था। बुधवार की देर रात वह अपने निर्माणाधीन मकान के पास खड़ा था। तभी कुछ बदमाशों ने उस हमला कर दिया। अचानक हुए हमले के बाद उमेश ने शोर मचाया, लेकिन तब तक हमलावर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर फरार हो गए थे। सूचना मिलते ही इलाके के लोग पहुंचे तब-तक युवक की मौत हो चुकी थी।

घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक मय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। जल्द ही घटना का खुलासा करने के लिए निर्देश पुलिस को दिए हैं।फेफना थाना प्रभारी सुनील तिवारी ने गुरुवार को यह बताया कि हत्यारों की तलाश में पुलिस की दबिश जारी है। हत्या किन कारणों से हुई है, जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जायेगा।(हि.स.)

Related Articles

Back to top button