
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज से गुजरात के दो दिन के दौरे पर
नई दिल्ली । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज गांधीनगर में गुजरात केन्द्रीय विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। राष्ट्रपति 73 विद्यार्थियों को पी एच डी, 26 को एम फिल, एक सौ 21 को स्नातकोत्तर और 24 विद्यार्थियों को स्नातक की डिग्री प्रदान करेंगे। 21 प्रतिभावान विद्यार्थियों को पदक भी प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी उपस्थित रहेंगे। संसद में पारित केन्द्रीय विश्वविद्यालय अधिनियम 2009 के तहत गुजरात केन्द्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है।
राष्ट्रपति कल अहमदाबाद के सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी उपस्थित रहेंगे। यह विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम होगा। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टैस्ट मैच के लिए इस स्टेडियम में भव्य सजावट की गई है और अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध कराई गई है। यह स्टेडियम 63 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैला है। इसमें एक लाख दस हजार लोग बैठ सकते हैं। इस स्टेडियम में 76 कॉरपोरेट बॉक्स, ओलिम्पिक स्तर का स्वीमिंग पूल, इंडोर एकेडमी, खिलाड़ियों के लिए चार ड्रेसिंग रूम और फूड कोर्ट मौजूद है। इस समय मेलबर्न दुनिया में सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। वहां नब्बे हजार लोग बैठ सकते हैं।