National

चीन के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को सन्देश भेजकर की मदद की पेशकश

नई दिल्ली । भारत-चीन के बीच चल रहे तनाव के बीच चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पीएम नरेंद्र मोदी को संदेश भेजा और महामारी को लेकर संवेदना प्रकट की। उन्होंने दूसरी लहर से निपटने के लिए चीन की ओर से मदद की पेशकश भी की।  चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी के मुताबिक, राष्ट्रपति जिनपिंग ने पीएम मोदी को भारत में महामारी को लेकर भेजे संदेश में कहा है कि चीन महामारी के खिलाफ भारत को मजबूती देने के लिए समर्थन और मदद देना चाहता है।

एक दिन पहले ही चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने कहा था कि कोरोना खिलाफ जंग में मदद का वादा करते हुए कहा था कि चीन में तैयार कोरोना के खिलाफ काम आने वाली वस्तुओं को भारत में तेजी से भेजा जा रहा है।  विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर वांग ने कहा कि उनका देश भारत के सामने आई चुनौतियों को लेकर ईमानदारी से सहानुभूति व्यक्त करता है।

Related Articles

Back to top button