वाराणसी : सामाजिक संस्था संकल्प द्वारा संचालित संकल्प अन्नक्षेत्र के तत्वावधान में आर्ट ऑफ लिविंग परिवार के सहयोग से शनिवार को चौक (कन्हैया लाल गुलाल चंद सर्राफ के सामने) आर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता एवं आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर जी के 67वें अवतरण दिवस के अवसर पर खिचड़ी, मिठाई एवं फल का प्रसाद वितरण एवं जल सेवा किया गया।
इस मौके पर संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन ने श्री श्री रविशंकर जी से आशीर्वाद की कामना करते हुए कहा कि इस भौतिकतावादी जीवन शैली के बीच श्री श्री रविशंकर जी ने आर्ट ऑफ लिविंग की स्थापना कर विश्व समुदाय के जीवन को एक नई दिशा दी है। जिसका लाभ 184 देशों के करोड़ो लोग उठाते हैं। जिसके लिए विश्व समुदाय आपका आभारी हैं। साथ ही उन्होने कहा कि यह हमारे लिए अत्यंत हर्ष का विषय हैं कि गुरु जी के अवतरण दिवस के अवसर पर क्षेत्र में कार्य करने वाले श्रमिकों, श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओ, आर्ट आफ लीविंग के अनुयायीओ के सेवा का अवसर प्राप्त हुआ।
आर्ट ऑफ लिविंग परिवार के रमेश चंद्र अग्रवाल ने श्री श्री रविशंकर जी के स्वस्थ एवं लंबी आयु के लिए प्रार्थना करते हुए कहा कि आर्ट ऑफ लिविंग परिवार, गुरु श्री श्री रविशंकर जी के मार्गदर्शन में सामाजिक उत्तरदायित्व को पूरा करते हुए विश्व शांति के लिए निरंतर प्रयत्नशील है।इस मौके पर आर्ट आफ लीविंग परिवार के राकेश टंडन एवं संकल्प के संदीप जैन का विशेष सहयोग रहा।इस अवसर पर प्रमुख रूप से संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन, आभा अग्रवाल, रमेश चंद्र अग्रवाल, गिरधर दास अग्रवाल (चंपालाल), संतोष अग्रवाल (कर्ण घंटा), विष्णु जैन, लव जी अग्रवाल, अमित, भैयालाल, मनीष सहित संकल्प संस्था एवं आर्ट ऑफ लिविंग के सहयोगी व सदस्य मौजूद रहे।