बलिया:मूर्ति विसर्जन के दौरान चाकूबाजी में जख्मी प्रधान के भतीजे का वाराणसी में चल रहा इलाज
बलिया: जनपद बलिया के उभांव थाना के चंद्रौल सिकरौल गांव में शनिवार की रात लक्ष्मी प्रतिमा विसर्जन जुलूस में दबंगों द्वारा किए गए चाकूबाजी में जख्मी प्रधान के भतीजे संदीप सिंह 22 वर्ष का वाराणसी बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। मामले में एएसपी अनिल कुमार झा ने एक बयान जारी कर बताया कि चाकूबाजी करने वाले एक आरोपी हमलावर को हिरासत लिया गया है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं रविवार को अतरौल गांव के प्रधान सुमेर सिंह ने बताया कि उनके भतीजे की हालत नाजुक बनी हुई है। चाकू लगने से युवक के बाएं गले का एक नस कट गया बताया जा रहा है। जिसका इलाज जारी है। उन्होंने बताया कि हमलावरों ने सोनू के एक दोस्त के सहारे उसे घर से बुलवाया और मूर्ति विसर्जन के बाद रास्ते में घेरकर चाकू से हमला कर दिया और भाग निकले। इधर सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन एलर्ट हो गई और छापामारी तेज कर दिया।
रात में ही एएसपी अनिल कुमार झा, रसड़ा सीओ मोहम्मद फहीम कुरैशी भी मौके पर पहुंचे और उभांव थाना के प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह को आवश्यक निर्देश देकर लौट गए।