UP Live

केंद्रीय मंत्रीमंडल के फैसलों पर सीएम योगी ने जताया आभार, कहाः धन्यवाद पीएम मोदी

सीएम योगी ने एफसीआई में 10,700 करोड़ रुपए की इक्विटी निवेश व पीएम-विद्यालक्ष्मी योजना को मंजूरी देने का किया स्वागत.सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर लिखाः किसानों को सशक्त बनाने और योग्य युवाओं को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा उपलब्ध कराने का मार्ग होगा प्रशस्त.

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रीमंडल द्वारा लिए गए बड़े फैसलों पर आभार व्यक्त किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने केंद्र द्वारा एफसीआई में 10,700 करोड़ रुपए की इक्विटी निवेश व पीएम विद्यालक्ष्मी योजना को मंजूरी देने के फैसले की सराहना करते हुए सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किए हैं। उन्होंने अपने एक्स हैंडल के जरिए 2 पोस्ट के माध्यम से पीएम मोदी व केंद्र सरकार के फैसलों पर हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने इन फैसलों को किसानों को सशक्त बनाने व पूरे भारत में परिवारों के लिए कल्याण सुनिश्चित करने तथा सभी योग्य युवाओं को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा सुलभ कराने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल करार दिया।

राष्ट्र की खाद्य सुरक्षा में होगा इजाफा

सीएम योगी ने लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में मंत्रिमंडल ने भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) में ₹10,700 करोड़ की इक्विटी निवेश को मंजूरी दे दी है। इस कदम से एफसीआई की एमएसपी पर खाद्यान्न खरीदने, आवश्यक स्टॉक बनाए रखने और बाजार मूल्यों को स्थिर करने की क्षमता बढ़ेगी, जिससे राष्ट्र की खाद्य सुरक्षा में इजाफा होगा। सीएम योगी ने आगे लिखा, इससे हमारे किसानों को सशक्त बनाने और पूरे भारत में परिवारों के लिए कल्याण सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद।

22 लाख से अधिक छात्रों को मिलेगा शिक्षा ऋण का लाभ

सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर अपनी अगली पोस्ट में लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पूरे भारत में मेधावी छात्रों के लिए वित्तीय सहायता सुनिश्चित करते हुए पीएम-विद्यालक्ष्मी योजना को मंजूरी दे दी है। इस पहल के माध्यम से 22 लाख से अधिक छात्रों को अब शीर्ष संस्थानों के लिए बिना किसी जमानत और बिना किसी गारंटी के शिक्षा ऋण मिलेगा। सभी योग्य युवाओं को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा सुलभ कराने के लिए प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद।

जिन्हें बजरंग बली पसंद नहीं, जो पसंद है, वहीं जाएंः सीएम योगी

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button