कुमार नीरज की बहुचर्चित फिल्म शेल्टर होम का पोस्टर लॉन्च
लेखक-निर्देशक कुमार नीरज की बहुप्रतीक्षित फिल्म शेल्टर होम का पोस्टर रिलीज होते ही चर्चा में आ गया है। बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड पर आधारित यह फिल्म समाज और राजनीति के काले सच को उजागर करती है। फिल्म को अगस्त 2024 में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में प्रदर्शित किया जा चुका है, जहाँ इसे अंतरराष्ट्रीय सराहना मिली। इसमें डीओपी नजीब खान, कोरियोग्राफर गणेश आचार्य और हिना पांचाल का खास योगदान है। चार महिला निर्माताओं की यह फिल्म 28 नवंबर को पूरे देश में रिलीज होगी। मजबूत कलाकारों की टीम इसे और प्रभावशाली बनाती है।
- सच्ची घटना पर आधारित फिल्म 28 नवंबर को पैन इंडिया सिनेमाघरों में होगी रिलीज
लेखक – निर्देशक कुमार नीरज की बहुचर्चित और बहुप्रतीक्षित फिल्म “शेल्टर होम” का पोस्टर लॉन्च होते ही ख़बरों में छा गया है। फिल्म का भव्य और प्रभावशाली पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे दर्शकों के साथ-साथ फिल्म समीक्षक भी काफ़ी सराह रहे हैं। यह फिल्म 28 नवंबर को पैन इंडिया स्तर पर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
सच्ची घटना पर आधारित दमदार कहानी
“शेल्टर होम” बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड पर आधारित फिल्म है – एक ऐसी घटना जिसने पूरे देश को हिला दिया था और समाज, सत्ता तथा संवेदनशील संस्थाओं के ऊपर कई गंभीर प्रश्न खड़े किए थे। फिल्म इस दर्दनाक वास्तविक घटना को बेहद संवेदनशील लेकिन प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत करती है। इसमें राजनीतिक पृष्ठभूमि, सामाजिक विडंबनाएं और मानवता की करुण पुकार-सभी को गहराई से दिखाया गया है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिली प्रशंसा
फिल्म की खास बात यह है कि 2024 में इसे ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में विशेष स्क्रीनिंग के दौरान प्रदर्शित किया गया, जहां इसे विषय की गंभीरता, प्रस्तुति और अभिनय के लिए भरपूर सराहना मिली। इसकी कहानी और ट्रीटमेंट को दुनिया भर के विद्वानों, छात्रों और विशेषज्ञों ने सराहा।
मजबूत क्रिएटिव टीम – कैमरा व कोरियोग्राफी का अनोखा संगम
इस फिल्म में निर्देशक कुमार नीरज के साथ कैमरामैन के रूप में काम कर रहे हैं ,नजीब खान, जो “गदर” समेत कई यादगार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उनके कैमरे का विज़ुअल टच फिल्म को अलग स्तर पर ले जाता है। फिल्म के गीतों की कोरियोग्राफी बॉलीवुड के दिग्गज गणेश आचार्य ने की है। इन गानों में ग्लैमर और इमोशंस का खूबसूरत मेल देखने को मिलेगा, जिनमें अभिनेत्री हिना पांचाल की झलक भी दर्शकों को देखने को मिलेगी।
#महिला शक्ति का मजबूत उदाहरण – चार महिला निर्माताओं का योगदान
फिल्म का निर्माण चार महिला निर्माताओं – वैशाली देव, बीना शाह, मुन्नी सिंह और खुशबू सिंह ने मिलकर किया है। सामाजिक रूप से महत्वपूर्ण विषय पर महिला निर्माताओं का आगे आना स्वयं में एक प्रेरणादायक संदेश देता है।
कलाकारों की मजबूत टीम
फिल्म में कई प्रतिभाशाली कलाकारों ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाई हैं – राजवीर सिंह, अक्षय वर्मा, नाज़नीन पटनी, निशाद राज राणा, उरज़ान इच्छापोरिया, दिव्या त्यागी, अनामिका पांडे, सनीषा मौर्या, आशीष सिंह चौहान, जयप्रकाश शुक्ला (जेपी), अनिल कुमार यादव, दीपक शर्मा, प्राची मिश्रा, डॉ. अभिनव श्रीवास्तव, नवनीत कुमार, रोहित भारद्वाज और शक्ति कुमार। इन सबका सम्मिलित अभिनय फिल्म को और अधिक प्रभावशाली बनाता है।
संगीत – भावनाओं को छू लेने वाली धुनें
फिल्म के संगीतकार रतन रवानी, तेजस्वी राज, गायक एवं संगीतकार रोशन सिंह काशी, तथा गायिकाएँ इशिता विश्वकर्मा और रितु पाठक हैं। संगीत फिल्म के भावनात्मक पहलू को मजबूती से उभारता है। यह फिल्म स्पार्क मीडिया और एएए प्लैनेटरी फिल्म्स के बैनर तले प्रस्तुत की गई है। फिल्म के सह-निर्माता मोहम्मद शफीक हैं।
“शेल्टर होम” सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक सामाजिक दस्तावेज़ है जो समाज की उन कड़वी सच्चाइयों को सामने लाता है, जिन पर बात होना बेहद ज़रूरी है। 28 नवंबर को रिलीज के साथ ही देशभर के दर्शक इस संवेदनशील विषय पर बनी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
बिहार चुनाव 2025: कानू हलवाई समाज की ऐतिहासिक जीत और राजनीतिक उभार



