Varanasi

एमएलसी चुनाव में पोलिंग पार्टिया शुक्रवार को निर्धारित स्थल से रवाना होगी

सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक होगा मतदान, कुल 4949 मतदाता प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे

वाराणसी । विधान परिषद चुनाव (एमएलसी चुनाव) के वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टियां शुक्रवार को निर्धारित स्थानों से रवाना होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी/रिटर्निंग ऑफिसर वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र कौशल राज शर्मा ने बताया कि चुनाव में कुल 4949 मतदाता है। इनमें वाराणसी में 1875, चंदौली में 1720 व भदोही में 1354 मतदाता मतदान में भाग लेंगे। वाराणसी में कुल 11, चंदौली में नौ व भदोही में छह सहित कुल 26 बूथ पर मतदान होंगे। मतगणना 12 अप्रैल को सुबह आठ बजे से वाराणसी के पहड़िया मंडी में होगी। मतदान के बाद तीनों जिले का बैलेट बाक्स पहड़िया मंडी में आएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देश के तहत चंदौली व भदोही में मतदान के बाद एक केंद्र पर सभी बैलेट बॉक्स एकत्रित होंगे। मजिस्ट्रेट की अगुवाई व पुलिस की सुरक्षा के बीच बैलेट बॉक्स पहड़िया मंडी के स्ट्रांग रूम में रखे जाएंगे। चुनाव में तीन प्रत्याशी मैदान में है। इनमें भाजपा से डॉ सुदामा पटेल, सपा से उमेश यादव व निर्दल प्रत्याशी के रूप में निर्वतमान एमएलसी बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह के बीच मुकाबला है। एमएलसी चुनाव को देख जिले में मतदान से 48 घंटे पूर्व आबकारी दुकानों पर बिक्री पूरी तरह से बंद करने के आदेश दिया गया है। सात अप्रैल की शाम चार बजे से ही देसी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, माडल शॉप, भांग की फुटकर बिक्री की दुकानों और थोक व बार बंद रहेंगे। मतगणना दिवस पर 12 अप्रैल को भी जनपद की समस्त आबकारी दुकानों पर बिक्री पूर्णतया प्रतिबंधित करने का निर्देश है। (हि.स.)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: