
इमरान खान की गिरफ्तार के प्रयास में पुलिस व पीटीआई समर्थकों के बीच हुई झड़प
पाकिस्तान रेंजर्स के साथ मिलकर लाहौर पुलिस के तोशखाना मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार करने का बुधवार तड़के प्रयास करने पर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प हुई।डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षा बलों ने लाहौर के ज़मान पार्क इलाके में इमरान के आवास में घुसने के कई प्रयास किए, लेकिन उन्हें पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) समर्थकों ने नाकाम कर दिया।
पीटीआई समर्थकों द्वारा कथित तौर पर सुरक्षाकर्मियों पर पथराव करने के बाद, पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे, जिससे स्थिति और अधिक बिगड़ गयी। पीटीआई समर्थकों ने गुस्से में आकर लाहौर अपशिष्ट प्रबंधन प्राधिकरण के एक पानी के टैंकर में आग लगा दी।डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पीटीआई समर्थकों ने मॉल रोड पर एक वार्डन के कार्यालय में तोड़फोड़ की। इसके अलावा, आसपास के इलाकों में मोटरसाइकिलों और अन्य वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया।
डॉन समाचार पत्र में बताया गया कि स्थानीय समयानुसार करीब सुबह 10:30 बजे बख्तरबंद पुलिस वैन को फिर से श्री इमरान के आवास ओर जाते हुए देखी गयी।बहरहाल, पीटीआई कार्यकर्ता इमरान की गिरफ्तारी रोकने के लिए पिछले 15 घंटे से अधिक समय से इस्लामाबाद पुलिस का सामना कर रहे हैं। इस झड़प के दौरान अब तक लगभग 30 लोग हताहत हुए हैं और करीब 15 पीटीआई समर्थकों को हिरासत में लिया गया।(वार्ता)
https://twitter.com/ImranKhanPTI/status/1635907081763975171
Clearly "arrest" claim was mere drama because real intent is to abduct & assassinate. From tear gas & water cannons, they have now resorted to live firing. I signed a surety bond last evening, but the DIG refused to even entertain it. There is no doubt of their mala fide intent. pic.twitter.com/5LZtZE8Ies
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) March 15, 2023