NationalSports

प्रधानमंत्री 2 जनवरी को मेरठ में मेजर ध्‍यानचंद खेल विश्‍वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद के परिवार ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 2 जनवरी को उत्‍तर प्रदेश के मेरठ में मेजर ध्‍यानचंद खेल विश्‍वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे। यह विश्‍वविद्यालय मेरठ के सरधना कस्बे के सलावा और कैली गांव में स्‍थापित किया जाएगा। इसपर लगभग 7 सौ करोड रूपये की लागत आएगी। आधुनिक बुनियादी ढांचा सुविधाओं से लैस इस खेल विश्‍वविद्यालय में अन्‍य खेलों के अलावा निशानेबाजी, स्‍क्‍वैश, जिम्‍नास्टिस्‍क, भारोत्‍तोलन, तीरंदाजी, कैनोइंग, कयाकिंग के लिये भी सुविधाएं रहेंगी। विश्‍वविद्यालय में एक हजार अस्‍सी खेलकूद प्रतिभाओं को प्रशिक्षित करने की क्षमता होगी। देश के सभी भागों में विश्‍वस्‍तरीय खेलकूद बुनियादी ढांचा स्‍थापित करना और खेल संस्‍कृति को बढावा देने पर प्रधानमंत्री ने विशेष रूप से ध्‍यान दिया है। मेजर ध्‍यानचंद खेल विश्‍वविद्यालय की स्‍थापना इसी परिकल्‍पना को साकार करने की दिशा में बडा कदम है।

ध्यानचंद के नाम पर प्रदेश की पहली खेल यूनिवर्सिटी खिलाडियों और खेल के प्रति सम्मान का उदाहरण: अशोक कुमार

हॉकी के जादूगर खेल रत्न मेजर ध्यान चंद के पुत्र ओलिंपियन अशोक कुमार ने अपने पिता के नाम पर देश की पहला खेल विश्वविद्यालय बनाने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने एक संदेश में कहा कि उनके महान पिता के नाम पर खेल विश्वविद्यालय खेल और खिलाड़ियों के प्रति प्रधान मंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा सम्मान का बहुत बड़ा उदाहरण है। उन्होंने कहा कि इसके लिए धन्यवाद के उनके पास शब्द नही हैं।

अपने समय के बेहतरीन हॉकी प्लेयर झांसी निवासी अशोक कुमार ने उत्तर सरकार को के शिलान्यास समारोह में आमंत्रित किये जाने पर विशेष धन्यवाद दिया है। ज्ञातव्य है कि पी एम मोदी, मुख्यमंत्री योगी की उपस्थिति में रविवार दो जनवरी को मेरठ में इस विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे। लगभग 700 करोड़ रुपए की लागत से 91 एकड़ में बनने वाली प्रदेश की यह पहली खेल यूनिवर्सिटी होगी।

Related Articles

Back to top button