Varanasi

धूमधाम और उत्साह के बीच मनाया गया पीएम मोदी का 75वां जन्म दिवस, वाराणसी में ब्लड डोनेशन से टूटा रिकार्ड

सुबह से रात तक वाराणसी में चलता रहा जश्न – कहीं पूजन-अर्चन तो कहीं केक काटकर दी गई बधाई

  • वाराणसी की तीनों विधानसभाओं में लगे ब्लड डोनेशन कैम्प, 850 यूनिट रक्तदान
  • अल्पसंख्यक समाज की भी सहभागिता, 11 मुस्लिम युवाओं ने किया रक्तदान
  • भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह से चलाया रक्तदान, सम्मानित किए गए डोनर्स

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस का वाराणसी में अभूतपूर्व उत्साह और जोश के साथ आयोजन हुआ। सुबह से लेकर देर रात तक पूरे जिले और महानगर में भाजपा कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों के बीच जश्न का माहौल देखने को मिला। हर कोई अपने-अपने अंदाज में प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं देता नजर आया। किसी ने केक काटकर बधाई दी तो किसी ने लड्डू बांटकर खुशियाँ मनाईं। भक्तिमय माहौल में श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ व मां अन्नपूर्णा के मंदिर में पूजन किया, तो वहीं कई स्थानों पर मां गंगा की आरती भी आयोजित की गई।

वाराणसी की तीनों विधानसभाओं में लगे ब्लड डोनेशन कैम्प, 850 यूनिट रक्तदान
वाराणसी की तीनों विधानसभाओं में लगे ब्लड डोनेशन कैम्प, 850 यूनिट रक्तदान

इस दौरान वाराणसी की तीनों विधानसभाओं में रक्तदान शिविर लगाकर जन्मदिवस को सेवा के रूप में मनाया गया। भाजपा की ओर से लगाए गए इन शिविरों में भारी संख्या में लोगों ने रक्तदान कर प्रधानमंत्री मोदी के प्रति अपने स्नेह और कृतज्ञता को व्यक्त किया।

850 यूनिट रक्तदान, बना रिकार्ड

जानकारी के अनुसार तीनों विधानसभाओं — उत्तरी, दक्षिणी और कैंट — में आयोजित ब्लड डोनेशन कैम्प में एक हजार से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया था। समाचार लिखे जाने तक 850 यूनिट रक्तदान किया जा चुका था, जो अब तक के सारे रिकार्ड को पीछे छोड़ गया।

उत्तरी विधानसभा :

उत्तरी विधानसभा का कैम्प ईएसआईसी अस्पताल, पांडेयपुर में आयोजित हुआ। उद्घाटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने किया। उन्होंने रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, प्रदेश मंत्री मीना चौबे सहित कई प्रमुख कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

शहर दक्षिणी विधानसभा :

दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र का रक्तदान शिविर कबीर चौरा मंडलीय चिकित्सालय में आयोजित हुआ। विधायक व पूर्व मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने इसका उद्घाटन किया। रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

वाराणसी की तीनों विधानसभाओं में लगे ब्लड डोनेशन कैम्प, 850 यूनिट रक्तदान
वाराणसी की तीनों विधानसभाओं में लगे ब्लड डोनेशन कैम्प, 850 यूनिट रक्तदान

कैंट विधानसभा :

लहुराबीर स्थित आईएमए भवन में कैंट विधानसभा का शिविर आयोजित किया गया। उद्घाटन कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया। समापन अवसर पर रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आईएमए अध्यक्ष डॉ. एसपी सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि और युवा मोर्चा अध्यक्ष रजत जायसवाल सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।

अल्पसंख्यकों की भागीदारी

इस विशेष अवसर पर अल्पसंख्यक समुदाय ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। 11 मुस्लिम भाइयों ने रक्तदान कर सामाजिक एकता और भाईचारे का संदेश दिया। सभी को भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

समाज सेवा और सहभागिता का संगम

ब्लड डोनेशन कार्यक्रम में युवा मोर्चा, पिछड़ा मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा, महिला मोर्चा और किसान मोर्चा सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। भाजपा ने इसे “सेवा और समर्पण” का अद्वितीय उदाहरण बताया।

आयुष मंत्री ने मोदी ज़ी के दीर्घायु होने की कामना को लेकर मंदिर में किया दर्शन पूजन

देश के जनमानस के हृदय प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में दीप दान का कार्यक्रम रखा गया है। इस दौरान प्रदेश के आयुष मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु सिगरा क्षेत्र स्थित मल्लिकार्जुन महादेव (टीला बाबा )मंदिर पहुंचे उन्होंने मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन कर जलाभिषेक किया और पीएम मोदी के दीर्घायु होने की बाबा से कामना की । आयुष मंत्री के साथ राजेश कुशवाहा, प्रशांत उपाध्याय, गौरव राठी, चंद्रकांत सिंह, सौरभ राय, राहुल पाण्डेय,रजत केशरी, आजाद तिवारी, अरुण पांडेय,चंद्र प्रकाश जैन , सर्वेश वर्मा ,आकाश सेठ, राजेश वर्मा आदि ने भी दर्शन पूजन किया ।

मुख्यमंत्री का निर्देश, त्योहारों से पहले सभी सड़कें दुरुस्त हो जाएं

“बिहार चुनाव : जंगलराज की परछाइयाँ फिर लौटीं”

 

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button