InternationalOpinion

पीएम मोदी ने इंटरनेशल ज्यूडिशियल कॉन्फ्रेंस का किया उद्घाटन

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दिल्ली में इंटरनेशनल ज्यूडिशियल कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन किया। जिसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि तमाम चुनौतियों के बीच कई बार देश के लिए संविधान के तीनों पिलर ने उचित रास्ता ढूंढा है। हमें गर्व है कि भारत में इस तरह की एक समृद्ध परंपरा विकसित हुई है। बीते 5 वर्षों में भारत की अलग-अलग संस्थाओं ने, इस परंपरा को और सशक्त किया है। हर भारतीय की न्याय पालिका पर बहुत आस्था है। हाल में कुछ ऐसे बड़े फैसले आए हैं, जिनको लेकर पूरी दुनिया में चर्चा थी।
पीएम मोदी ने कहा कि फैसले से पहले अनेक तरह की आशंकाएं व्यक्त की जा रही थीं। लेकिन हुआ क्या? सभी ने न्यायपालिका द्वारा दिए गए इन फैसलों को पूरी सहमति के साथ स्वीकार किया। इससे पहले कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने उच्चतम न्यायालय में अंतरराष्ट्रीय न्यायिक सम्मेलन 2020 में कहा, आतंकवादी और भ्रष्ट लोगों का निजता का कोई अधिकार नहीं। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि शासन की जिम्मेदारी निर्वाचित प्रतिनिधियों पर छोड़ देनी चाहिये।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button