
National
प्रधानमंत्री मोदी ने की प्रधानमंत्री राल्फ गनसाल्वेस पर हुए हमले की निंदा
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेन्ट विंसेन्ट एंड दी ग्रेनाडीन्स के प्रधानमंत्री राल्फ गनसाल्वेस पर हुये हमले की निंदा की तथा उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा कि `मैं सेन्ट विंसेन्ट एंड दी ग्रेनाडीन्स के प्रधानमंत्री राल्फ गनसाल्वेस पर हुये जघन्य हमले की निंदा करता हूं। मैं उनके जल्द स्वस्थ होने और उनकी अच्छी सेहत की कामना करता हूं। आज सामुद्रिक सुरक्षा पर संयुक्त राष्ट्र संघ सुरक्षा परिषद के खुले विचार-सत्र में आपकी अनुपस्थिति हमें खलेगी।`