
मुंबई : भारत के वॉरेन बफेट कहे जाने वाले दिग्गज निवेशक एवं उद्यमी राकेश झुनझुनवाला का रविवार सुबह यहां ब्रिच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया। वह 62 वर्ष के थे।श्री झुनझुनवाला लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। उन्हें शेयर बाजार का बिग बुल कहा जाता था।दिग्गज कारोबारियों सहित राजनीतिक नेताओं ने श्री झुनझुनवाला के निधन पर शोक जतया है और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि श्री झुनझुनवाला अदम्य साहसी थे। श्री मोदी ने अपने शोक संदेश में कहा, “श्री राकेश झुनझुनवाला अदम्य साहस वाले व्यक्ति थे।वह बड़े जिंदादिल, समझदार और गहरी दृष्टि वाले थे।
उन्होंने वित्तीय क्षेत्र में अमिट योगदान किया है। वह भारत के प्रगति के बारे में बड़े जज्बाती थे। उनका जाना दुखद है।उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना है। ओम शांति! “श्री झुनझुनवाला को सबसे दिग्गज निवेशक बताते हुए अदाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अडाणी ने कहा कि उन्होंने एक पूरी पीढ़ी को इक्विटी बाजारों में विश्वास करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, “भारत के सबसे महान निवेशक के असामयिक निधन से बेहद दुखी हूं। श्री झुनझुनवाला ने अपने शानदार विचारों से एक पूरी पीढ़ी को हमारे इक्विटी बाजारों में विश्वास करने के लिए प्रेरित किया। हम उन्हें याद करेंगे। भारत उन्हें याद करेगा। हम उन्हें कभी नहीं भूलेंगे।भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।”
शिवराज ने राकेश झुनझुनवाला के निधन पर शोक व्यक्त किया
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारत के वॉरेन बफेट माने जाने वाले दिग्गज निवेशक एवं उद्यमी राकेश झुनझुनवाला के निधन पर शोक व्यक्त किया है।श्री चौहान ने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा ‘भारत के वॉरेन बफ़ेट माने जाने वाले श्री राकेश झुनझुनवाला नये भारत के विकास के प्रति अत्यधिक समर्पित थे। उनके जाने से आर्थिक जगत को एक अपूरणीय क्षति हुई है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और उनके परिवार को यह आघात सहने की शक्ति दें।’
छोटे व्यापारियों के सच्चे दोस्त थे राकेश झुनझुनवाला: खंडेलवाल
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने देश के प्रसिद्ध उद्योगपति और दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (62) के निधन पर शोक व्यक्त किया है। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने उन्हें देश के छोटे व्यवसायियों का प्रबल समर्थक और महान देशभक्त बताया है।प्रवीन खंडेलवाल ने रविवार को अरबपति दिग्गज निवेशक और विमानन कंपनी अकासा एयरलाइंस के संस्थापक राकेश झुनझुनवाला के मुंबई में आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए यह बात कही। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री ने उन्हें एक सच्चा भारतीय उद्यमी करार दिया। उन्होंने कहा कि झुनझुनवाला ने अपने दम पर अपना व्यावसायिक साम्राज्य खड़ा किया।
खंडेलवाल ने कहा कि राकेश झुनझुनवाला घरेलू व्यापार एवं वाणिज्य के संरक्षक के रूप में मजबूती से जीवनपर्यंत खड़े रहे। वह देश के व्यापारिक समुदाय के सच्चे दोस्त थे। वे लोगों को रोजगार देने वाला बनने के लिए प्रोत्साहित करते थे, न कि नौकरी तलाशने वाले। देश का पूरा व्यापारिक समुदाय उनके निधन पर गहरे सदमे में है। उन्होंने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उन्हें मोक्ष की प्राप्ति हो।
उल्लेखनीय है कि भारत के वॉरेन बफेट कहे जाने वाले दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का आज सुबह निधन हो गया। झुनझुनवाला ने सुबह 6:45 बजे मुंबई के कैंडी ब्रीच अस्पताल में अंतिम सांस ली। झुनझुनवाला को शेयर बाजार का बेताज बादशाह माना जाता था। शेयर बाजार के धड़ाम होते ही जहां कई निवेशक बाजार को छोड़कर भाग जाते थे, वहीं राकेश झुनझुनवाला इस दौरान बिल्कुल नहीं घबराते और शांति से काम लेते थे।
उद्योगपति राकेश झुनझुनवाला के निधन पर मुख्यमंत्री शिंदे ने जताया शोक
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शेयर बाजार के निवेश विशेषज्ञ और उद्योगपति राकेश झुनझुनवाला के निधन पर शोक व्यक्त किया है। झुनझुनवाला ने मध्यम वर्ग के बीच भी शेयर बाजार के माध्यम से निवेश करने में रुचि पैदा की, इसलिए आज आम निवेशक का मार्गदर्शक खो गया।
एकनाथ शिंदे ने रविवार को अपने शोक संदेश में कहा कि झुनझुनवाला ने दिखाया कि शेयर बाजार केवल कुछ अमीर लोगों के लिए नहीं है, बल्कि आम लोग भी शेयर बाजार में नियोजित निवेश के जरिए अमीर बन सकते हैं। उन्होंने खुद बहुत कम पैसे लगाकर इस क्षेत्र में शुरुआत की और निवेश का अध्ययन करके ऊंचाई तक पहुंचे।
झुनझुनवाला ने मध्यम वर्ग के निवेशकों को मार्गदर्शन दिया कि शेयर बाजार में निवेश देश की अर्थव्यवस्था में बहुत योगदान देता है। उन्होंने हवाई यात्रा को आम लोगों के लिए सुलभ बनाने के लिए अकासा एयरलाइंस की भी शुरुआत की। मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि निवेशकों ने निश्चित रूप से उनके निधन से एक संरक्षक खो दिया है।