Politics

पायलट ने किया 11 मई से जन संघर्ष यात्रा निकालने का ऐलान

जयपुर । राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने सीएम अशोक गहलोत पर बड़ा हमला बोला है । पायलट ने एक प्रेस कॉन्फ्रेस में आरोप लगाया कि धौलपुर में सीएम अशोक गहलोत के भाषण के बाद ऐसा लगता है कि गहलोत की नेता सोनिया गांधी नहीं है, बल्कि वसुंधरा राजे है ।पायलट ने कहा कि एक तरफ यह कहा जा रहा है कि हमारी सरकार को गिराने का काम भाजपा कर रही थी, दूसरी तरफ कहा जाता है कि हमें बचाने का काम वसुंधरा राजे कर रही थी। आप कहना क्या चाहते हैं, आपको स्पष्ट करना चाहिए ।

उन्होंने कहा कि मुझे बहुत कुछ कहा गया कोरोना, गद्दार आदि। मैं ढाई साल से यह सब सुन रहा था लेकिन हम चुप थे क्योंकि हम अपनी पार्टी को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते थे लेकिन अपने ही विधायकों और नेताओं को बदनाम करना और भाजपा का गुणगान करना मेरे समझ से परे है ।सचिन पायलट ने कहा कि 11 मई से राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर से जन संघर्ष यात्रा निकाली जायेगी । पेपर लीक मामले और भ्रष्टाचार के मामले के खिलाफ यह जन संघर्ष यात्रा निकाली जायेगी । जयपुर तक यह यात्रा आयेगी । 5 दिन के अंदर यह यात्रा 125 किमी यात्रा निकाली जायेगी ।

बता दे कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने धौलपुर के राजखेड़ा में सचिन पायलट खेमे पर जबरदस्त हमला बोला था। गहलोत ने कहा कि जिन भी विधायकों ने 10-20 करोड़ रुपए लिए थे, उन्हें लौटाने चाहिए ताकि स्वतंत्र होकर वे आने वाले चुनावों में पार्टी का काम कर सके। उन्होंने कहा कि अगर इनमें से करोड़, दो करोड़ खर्च कर भी दिए तो मैं एआईसीसी से बात कर दिलवा दूंगा। भाजपा वाले खतरनाक लोग हैं।(वीएनएस )

…………………………………………………………………………………………………………………………………

पूरे मंत्रिमंडल के साथ ‘द केरल स्टोरी’ देखेंगे सीएम योगी

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button