EducationUP Live

योगी सरकार के बजटीय प्रावधान से गोरखपुर में पांचवें विश्वविद्यालय का मार्ग प्रशस्त

जटायु संरक्षण केंद्र के उद्घाटन अवसर पर सीएम योगी ने की थी वानिकी विश्वविद्यालय बनाने की घोषणा

  • वानिकी एवं औद्यानिक विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए बजट में 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था

गोरखपुर । वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में योगी सरकार ने 50 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान कर गोरखपुर में पांचवें विश्वविद्यालय की स्थापना का मार्ग प्रशस्त कर दिया है। वानिकी और औद्यानिक विश्वविद्यालय के रूप में गोरखपुर का यह पांचवां विश्वविद्यालय में बेहद अनूठा और उत्तर भारत का अपने तरह का पहला विश्वविद्यालय होगा। इस विश्वविद्यालय की स्थापना के साथ ही वन एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए योगी सरकार और गोरखपुर के नाम एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज हो जाएगी।

इसके पहले सरकार ने दुनिया के पहले राजगिद्ध (जटायु) संरक्षण केंद्र की स्थापना गोरखपुर में ही की है। वानिकी विश्वविद्यालय से पूर्व गोरखपुर में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय और महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय अस्तित्व में हैं। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद द्वारा स्थापित निजी क्षेत्र का पहला और महायोगी गुरु गोरखनाथ विश्वविद्यालय योगी सरकार की तरफ से राज्य का पहला आयुष विश्वविद्यालय है।

गुरुवार को विधानसभा में यूपी बजट 2025-26 पेश करते हुए प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि गोरखपुर में ‘उत्तर प्रदेश वानिकी एवं औद्यानिक विश्वविद्यालय की स्थापना किए जाने की नई योजना प्रस्तावित की गई है। इसके लिए लगभग 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। बजटीय व्यवस्था से पूर्व ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर वानिकी विश्वविद्यालय की स्थापना की कवायद जारी है। 6 सितंबर 2024 को कैम्पियरगंज में दुनिया के पहले राजगिद्ध जटायु (रेड हेडेड वल्चर) संरक्षण एवं प्रजनन केंद्र के उद्घाटन अवसर पर सीएम योगी ने जटायु संरक्षण केंद्र के समीप ही वानिकी विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा की थी। उत्तर भारत का पहला और पूरे देश का दूसरा वानिकी विश्वविद्यालय होगा। इस विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए गोरखपुर वन प्रभाग ने जटायु संरक्षण केंद्र के समीप ही 50 हेक्टेयर भूमि चिह्नित कर रखी है। वन क्षेत्र की इस जमीन को वानिकी विश्वविद्यालय के नाम दर्ज किया जाएगा और वननक्षेत्र आच्छादन के लिए प्रशासन इसके बदले अन्यत्र जमीन उपलब्ध करा रहा है।

गोरखपुर के प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) विकास यादव का कहना है कि वानिकी विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए जरूरी प्रक्रियाओं को पूरा करने के साथ ही यहां चलने वाले पाठ्यक्रमों का ड्राफ्ट भी तैयार कराया जा रहा है। इसके लिए टेक्निकल एक्सपर्ट की कमेटी बनानदी गई है। इस विश्वविद्यालय में वानिकी के अलावा कृषि वानिकी, सामाजिक वानिकी और औद्यानिक के भी डिग्री और डिप्लोमा कोर्स संचालित कराने की योजना है ताकि बड़ी संख्या में युवाओं के सामने नौकरी और रोजगार के व्यापक अवसर उपलब्ध हो सकें।

यह देश का दूसरा,उत्तर भारत पहला और दुनिया का चौथा वानिकी विश्वविद्यालय होगा

गोरखपुर वन प्रभाग में स्थापित होने वाला वानिकी विश्वविद्यालय न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि समूचे उत्तर भारत का अपने तरह का पहला विश्वविद्यालय होगा। यही नहीं, यह देश का दूसरा और पूरी दुनिया का चौथा वानिकी विश्वविद्यालय होगा। देश की पहली और दुनिया की तीसरी फॉरेस्ट्री यूनिवर्सिटी तेलंगाना में है जहां वानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान संस्थान को अपग्रेड कर विश्वविद्यालय बनाया गया है। देहरादून में 1906 में स्थापित फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट डीम्ड यूनिवर्सिटी के रूप में है।

पीपीगंज, गोरखपुर। कैंपियरगंज विधान सभा के वरिष्ठ भाजपा नेता अमित सिंह मोनू ने उत्तर प्रदेश सरकार के वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट की प्रशंसा करते हुए ऐतिहासिक बजट प्रस्तुत करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं वित्त मंत्री श्री सुरेश खन्ना  का आभार प्रकट करते हुए हार्दिक बधाई दी है। अमित सिंह मोनू ने कहा कि यह बजट राज्य के विकास और सामाजिक कल्याण के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। इस बजट में योजनाओं और परियोजनाओं के माध्यम से राज्य की विकास दर को बढ़ाने, रोजगार के अवसर पैदा करने, अर्थव्यवस्था को गति देने और जनता की भलाई के लिए कई महत्वपूर्ण पहल की गई हैं। यह राज्य के समग्र प्रगति की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष के बजट में कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित सभी क्षेत्रों के लिए धन का पर्याप्त आवंटन किया गया है। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष अधिक बजट का आवंटन करके प्रदेश के 25 करोड़ जनमानस के विकास की योजनाओं को आगे बढ़ाने का कार्य किया गया है।  मोनू ने कहा कि यह बजट किसान, युवाओं, महिलाओं, गरीब और खासतौर से मध्यम वर्ग के लिए पूरी तरह समर्पित है। जहां इस बजट में किसानों के आय की वृद्धि के लिए फसलों की उत्पादकता को बढ़ाने के लिए आधुनिक शोधों एंव तकनीकी के उपयोग को प्रोत्साहित किया गया है, वहीं दूसरी तरफ स्किल डेवलपमेंट के साथ युवाओं को टेक्नालॉजी से जोड़ने की योजना अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के साथ-साथ प्रत्येक जनमानस के लिए यह बजट समर्पित है। उन्होंने ऐतिहासिक बजट पेश करने के लिए प्रदेश के  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  को बधाई दी।

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में पेश किया यूपी के इतिहास में अबतक का सबसे बड़ा बजट

बजट:मेधावी छात्राओं को स्कूटी प्रदान किये जाने हेतु 400 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित

57 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान के बाद भी अल्कलाइन वाटर से भी बेहतर गंगा जल

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button