EntertainmentNational

ऑस्कर 2023 : RRR के गाने नाटू-नाटू को ‘बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग’ पुरस्कार मिला,मोदी ने दी बधाई

नयी दिल्ली : भारत ने 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में अपना परचम लहरा कर एक नया इतिहास रच दिया। फिल्म निर्देशक एस.एस.राजामौली की फिल्म आरआरआर के गाने नाटू-नाटू को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी अवॉर्ड मिला।ग्लोबल फिल्म इंडस्ट्री का सबसे बड़ा पुरस्कार 95वें अकादमी अवॉर्ड्स ‘ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023’ लॉस एजेंलिस के डॉल्बी थिएटर में चल रहा है। भारत के लिए इस साल ऑस्कर अवॉर्ड्स से दो बड़ी खुशखबरी सामने आई है.।

फिल्म निर्देशक एस.एस.राजामौली की फिल्म आरआरआर के गाने ‘नाटू-नाटू को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड’ मिला है। वहीं, डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म के लिए ऑस्कर पुरस्कार में अपना लोहा मनवाकर यह पुरस्कार अपने नाम कर लिया है।नाटू नाटू गाने को एमएम कीरावनी ने कंपोज़ किया है और इसे राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव ने गाया है।

इस गाने के मुकाबला ‘टेल इट लाइक अ वुमन’ के ‘मी अपलॉज’, टॉप गन: मेवरिक के ‘होल्ड माई हैंड’, ‘ब्लैक पैंथर वकांडा फॉरएवर’ के ‘लिफ्ट अप’ और ‘एवरीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वन्स’ के ‘दिस इज ए लाइफ’ से था। जिसमें नाटू नाटू ने खिताब अपने नाम कर लिया।फिल्म ‘आरआरआर’ एक तेलुगु एक्शन फिल्म है, जिसमें एनटीआर जूनियर, राम चरण, आलिया भट्ट, अजय देवगन और श्रिया सरन सहित अन्य कलाकारों ने अपनी भूमिका को बखूबी तरह से निभाया है।

‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शार्ट फिल्म का ऑस्कर पुरस्कार

‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने सोमवार को 95वें अकादमी पुरस्कारों में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शार्ट फिल्म का पुरस्कार जीता।’द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ फिल्म का निर्माण गुनीत मोंगा ने और निर्देशन कार्तिकी गोंजाल्विस ने किया है।बॉलीवुड में ‘माचो मैन ’ के नाम से मशहूर अभिनेता ऋतिक रोशन ने सोमवार को भारत के दो ऑस्कर पुरस्कार जीतने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि डॉक्यूमेंट्री शार्ट फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ का यह लब्ध-प्रतिष्ठित सम्मान हासिल करना ऐतिहासिक है।ऋतिक ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, “ऑस्कर95 में भारतीय सिनेमा के लिए ऐतिहासिक, गर्व और खुशी का क्षण। बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शार्ट फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ और लोकप्रिय गीत ‘नाटू नाटू’ के लिए आरआरआर की टीम को बहुत-बहुत बधाई।

आप सभी को और ताकत मिले।”ऋतिक के इस ट्वीट के तत्काल बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके भारतीय सिनेमा का लगातार चीयरलीडर बने रहने की सराहना की।निर्माता गुनीत गोंगा और कार्तिकी गोंजाल्विस निर्देशित ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने ऑस्कर-95 अकादमी पुरस्कारों में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शार्ट फिल्म का पुरस्कार जीता। वहीं फिल्म निर्देशक एस.एस.राजामौली की फिल्म आरआरआर के गाने नाटू-नाटू को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी अवॉर्ड मिला। इस गाने को एमएम कीरावनी ने कंपोज़ किया है और राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव ने स्वरबद्ध किया है।

‘नाटु नाटु’ गाने को ऑस्कर पुरस्कार , मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आंध्र प्रदेश के राज्यपाल न्यायमूर्ति एस नजीर और मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने तेलुगु फिल्म निर्माता एसएसएस राजामौली की हिट फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू नाटू’ के अमेरिका के लॉस एंजिल्स में 95वें अकादमी पुरस्कारों में ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय फीचर फिल्म बनकर इतिहास रचने पर बधाई दी है।श्री मोदी ने भारतीय संगीत संगीतकार, एम.एम केरावनी, गीतकार, चंद्रबोस और पूरी टीम को सर्वश्रेष्ठ मूल गीत के लिए आरआरआर फिल्म के ‘नाटू नाटू’ गीत के लिए ऑस्कर पुरस्कार जीतने के लिए बधाई दी है।

श्री मोदी ने ट्वीट किया , “ यह असाधारण है और ‘नाटु नाटु’ की वैश्विक लोकप्रियता है।” उन्होंने आगे कहा “ असाधारण। यह एक ऐसा गीत होगा, जिसे आने वाले वर्षों में याद किया जाएगा। इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए पूरी टीम को बधाई। भारत बहुत खुश और गौरवान्वित है।”न्यायमूर्ति एस. अब्दुल नज़ीर ने संगीत निर्देशक एमएम केरावनी, गीतकार चंद्र बोस, गायक राहुल सिप्लिगुंज, काला भैरव, कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित और आरआरआर फिल्म की पूरी टीम को ‘नाटू नाटू’ के लिए सर्वश्रेष्ठ मूल गीत श्रेणी में प्रतिष्ठित ऑस्कर पुरस्कार जीतने के लिए बधाई दी।

राज्यपाल ने अपने ट्वीट में कहा , “यह तेलुगू लोगों के लिए एक ऐतिहासिक और गर्व का क्षण है। भविष्य में भी इस तरह के कई पुरस्कार जीतने की कामना।”श्री रेड्डी ने ट्वीट किया, “तेलुगु झंडा ऊंचा उड़ रहा है। मैं एक तेलुगु गीत पर गर्व से भर गया हूं, जो इतनी खूबसूरती से हमारी लोक विरासत का जश्न मना रहा है, जिसे आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उचित पहचान दी जा रही है। फिल्म निर्देशक राजामौली, तारक, रामचरण और एमएमकीरवानी ने वास्तव में उत्कृष्टता को फिर से परिभाषित किया है।”पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी आरआरआर फिल्म की टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।(वार्ता)

आरआरआर ने चार कैटेगरी में जीता हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवॉर्ड

मोदी ने ‘आरआरआर’ टीम को दी बधाई, गाने ने जीता ‘गोल्डन ग्लोब अवार्ड’

 

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: