Entertainment

मोदी ने ‘आरआरआर’ टीम को दी बधाई, गाने ने जीता ‘गोल्डन ग्लोब अवार्ड’

हैदराबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लॉस एंजिलिस में ‘आरआरआर’ फिल्म की पूरी टीम को ‘नाटू नाटू’ गाने के लिए प्रतिष्ठित ‘गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स’ में ‘बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग’ का पुरस्कार जीतने पर बधाई दी।श्री मोदी ने ट्विटर पर कहा,“एक बहुत ही खास उपलब्धि! एमएमकीरावानी, प्रेम रक्षित, काल भैरव, चंद्रबोस व राहुलसिप्लुगंज को बधाई। मैं एसएसराजमौली, तारक 9999, ऑलवेजरामचरण और आरआरआर फिल्म की पूरी टीम को भी बधाई देता हूं।”

प्रधानमंत्री ने कहा,“इस प्रतिष्ठित सम्मान ने हर भारतीय को बहुत गौरवान्वित किया है।”आरआरआर ने गोल्डन ग्लोब्स 2023 में ‘नाटू नाटू’ के लिए सर्वश्रेष्ठ मूल गीत का पुरस्कार जीतकर इतिहास रच दिया। जूनियर एनटीआर और राम चरण द्वारा वास्तविक जीवन के स्वतंत्रता सेनानियों कोमाराम भीम और अल्लूरी सीतारामाराजू की भूमिका वाली फिल्म, हॉलीवुड की सबसे प्रतिष्ठित फिल्मों में गोल्डन ग्लोब जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म है।संगीतकार एमएम कीरावानी ने लॉस एंजिल्स में पुरस्कार स्वीकार करते हुए कहा कि वह खुश हैं कि गीत ने अंतरराष्ट्रीय दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया है।

पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा,“हर भारतीय को आरआरआर फिल्म के नाटू नाटू गीत के लिए वैश्विक मान्यता मिलने पर गर्व है। सर्वश्रेष्ठ मूल गीत के लिए गोल्डन ग्लोब अवार्ड 2023 पुरस्कार प्राप्त करने के लिए शीर्ष संगीतकार कीरावनी गारू और आरआरआर टीम को हार्दिक बधाई!”आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू ने ट्विटर पर कहा,“यह जानकर खुशी हुई कि आरआरआर फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ मूल गीत के लिए ‘गोल्डन ग्लोब अवार्ड जीता है! पूरी टीम को बधाई देते हुए हमें खुद भी गर्व महसूस हो रहा है!”

पूर्व केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट किया,“आखिरकार, गोल्डन ग्लोब अवार्ड ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारतीय सिनेमा के आगमन को मान्यता दी।”तेलुगू मेगास्टार एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री के चिरंजीवी ने एक ट्वीट में कहा, “क्या असाधारण, ऐतिहासिक उपलब्धि है!!!! गोल्डन ग्लोब्स सर्वश्रेष्ठ मूल गीत – मोशन पिक्चर अवार्ड एमएम कीरावानी गारु को बधाई !!चिरंजीवी ने एक अन्य ट्वीट में कहा,“नाटू नाटू संगीत और नृत्य भारत के उत्सव के बारे में है और दुनिया आज आपके साथ नाच रही है !!”

जाने-माने अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट किया,“भारतीय सिनेमा के लिए क्या पल है! आरआरआर की पूरी टीम को बधाई! खासकर मास्टर्स एमएम किरवानी, एसएस राजामौली और हमारे दोस्तों रामचरण और जूनियर एनटीआर को भी हार्दिक शुभकामनाएं! उन्होंने सचमुच दुनिया भर के दर्शकों के दिलों में नृत्य किया! जय हो।”(वार्ता)

 

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button