UP Live

प्राचीन ब्रह्मदेव बाबा के मंदिर में एक क्विंटल का शिवलिंग स्थापित

महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर शहर के घंटाघर के पास लकड़ी मंडी में ब्रह्मदेव बाबा के प्राचीन मंदिर पर अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के जिलाध्यक्ष अमित शर्मा व क्षेत्रवासियों के सहयोग से एक कुंतल का शिवलिंग व नंदी महाराज, गणेश, दुर्गा माता, बजरंगबाली महाराज, शनि देव महाराज की मूर्ति स्थापना की जा रही है। आज रविवार को मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा व प्रसाद वितरण हुआ। इस दौरान शुक्रवार को महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई और कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए मंदिर पर विद्वान ब्राह्मणों ने मूर्ति की स्थापना का कार्यक्रम संपन्न किया। शुक्रवार शनिवार और रविवार 3 दिन मंत्र उच्चारण के बीच भगवान भोलेनाथ के मूर्ति की स्थापना होने के अलावा अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं।

जिलाध्यक्ष अमित शर्मा ने बताया कि ब्रह्मदेव बाबा के इस स्थान पर लोगों में बड़ी श्रद्धा है। और अब भोले नाथ भगवान की एक बड़ी मूर्ति स्थापित होने के बाद श्रद्धालुओं में श्रद्धा बढ़ेगी उन्होंने बताए कि सच्चे मन से मांगी मुराद इस मंदिर पूरी होती है। अमित शर्मा ने बताया कि रविवार को और उनके चलते भंडारा का कार्य कर रखा गया है जिसमें लोगों को प्रसाद के रूप में हलवा पूड़ी सब्जी आदि पैक करवाकर दी जाएगी। जो अपने घर पर जाकर खा सकते हैं।

मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में सहयोग करने वालों में आकाश शर्मा, सूर्य शर्मा, एकांत साहू, शिवम बाजपेई, तुषार शर्मा, पवन मिश्रा, प्रकाश शर्मा, सुधीर सैनी, शिवनंदन साहू, राधारमन शर्मा, गोपाल सक्सेना, राजू रस्तोगी, राम अवतार शर्मा, दीपक शर्मा मोहन, सत्यपाल सिंह यादव, राजेश शर्मा, अनिल वर्मा, सुनील वर्मा आदि का सहयोग रहा है।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button