
टैंकर के धक्के से एक की मौत, दो घायल
पिंडरा। फूलपुर थाना क्षेत्र के करखियाव एग्रो पार्क के सामने शनिवार की रात सड़क के किनारे तीन लोगों को टैंकर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक की मौत हो गयी जबकि दो गंभीर हैं।
जानकारी के अनुसार करखियाव एग्रो पार्क में स्थित कम्पनी में काम करने वाले रमेश कुमार उर्फ करिया (24) निवासी पांडेयपुर रसूलपुर थाना बड़ागांव, संदीप यादव बेलारी और राजकुमार निवासी ओदार थाना सिंधोरा रातक करीब 11 बजे सड़क किनारे खड़े होकर आपस में बातचीत कर रहे थे। इस बीच जौनपुर की तरफ से आ रही टैंकर ने तीनों को टक्कर मार दी।
घटना स्थल पर ही रमेश की मौत हो गई जबकि संदीप और राजकुमार को पुलिस ने ट्रामा सेंटर भिजवाया। मृतक रमेश की पत्नी संध्या के तहरीर पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने टैंकर को कब्जे में ले लिया।
दुर्घटनाओं में अज्ञात वृद्ध समेत तीन घायल
वाराणसी। अलग-अलग स्थानों पर हुई दुर्घटना में एक अज्ञात वृद्ध समेत तीन लोग घायल हो गये। सभी को रविवार को मण्डलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। मिजार्मुराद थाना क्षेत्र के कछवा रोड पर शनिवार की देर रात दुर्घटना में अज्ञात 65 वर्षीय वृद्ध घायलावस्था में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे मण्डलीय अस्पताल में भर्ती कराया।
भेलूपुर थाना क्षेत्र के महमूरगंज के पास आज भोर में दुर्घटना में सिद्धार्थ अपार्टमेंट निवासी कौशल 38 वर्ष घायल हो गये। उधर, रोहनिया थाना क्षेत्र के मोहनसराय के पास दुर्घटना में स्थानीय निवासी रफीक 45 वर्ष घायल हो गया। परिजनों ने उसे मण्डलीय अस्पताल में भर्ती कराया।