Crime

सोनभद्र के खनन क्षेत्र में हादसा, एक की मौत

सोनभद्र । ओबरा खनन क्षेत्र में शनिवार को पत्थर के एक खादान में झबलींग का कार्य करते समय एक चट्टान गिरी। उसकी चपेट में आकर एक मजदूर की मौत हो गई, जबकी एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

उप जिलाधिकारी रमेश कुमार ने बताया की बिल्ली चढ़ाई के पास पत्थर के एक खादान में मजदूर खनन का कार्य कर रहे थे। दोपहर में ब्लास्टिंग के बाद मजदूर खादान में झबलिंग का कार्य कर रहे थे, तभी एक चट्टान मजदूरों के उपर गिर गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आसपास कार्य कर रहे अन्य मजदूर व ठेकेदारों ने गंभीर रूप से घायल दो मजदूरों को अस्पताल लेकर पहुंचे।

डॉक्टर ने कनछ निवासी पिंटू को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल सलईबनवा निवासी राम बहाल को प्राथमिक इलाज के बाद वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। घटना के बाद खनन क्षेत्र में हड़कंप मच गया।उप जिलाधिकारी रमेश कुमार मौके पर पहुंच कर घटना के बारे में जानकारी लिए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।(हि.स.)

Related Articles

Back to top button