
एंबुलेंस पलटने पर भीड़ ने मेडिकल टेक्नीशियन को पीट-पीट कर मार डाला
गया : बिहार में गया जिले के नीमचक बथानी थाना क्षेत्र के ढकनी बीह गांव में बुधवार को एक गर्भवती महिला को लाने गई एंबुलेंस के गड्ढे में पलटने से आक्रोशित ग्रामीणोंं ने वाहनन में मौजूद ईएमटी (इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन) को पीट-पीट कर मार डाला।
जानकारी के अनुसार, बथानी थाना क्षेत्र के ढकनी बीह गांव की आशा कार्यकर्ता मुन्नी देवी की सूचना पर एंबुलेंस मरीज लेने गई थी। एंबुलेंस बैक करते समय मरीज समेत गड्ढे में गिरकर पलट गई। चालक ने काफी प्रयास किया, लेकिन एंबुलेंस नहीं निकाल सका। इस पर कुंदन ने अस्पताल में फोन कर दूसरी एंबुलेंस मंगवाई। इसी दौरान एंबुलेंस कर्मियों और ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया। चालक मौके से भाग गया लेकिन कुंदन को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और ईंट-पत्थरों से पीट-पीट कर मार डाला।(वार्ता)
मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर महाकुंभनगर में भगदड़,30 मरे 60 घायल