PoliticsVaranasi

काशी पहुंचने पर पीएम मोदी का होगा ग्रेंड वेलकम,पग पग पर होगा स्वागत : दिलीप पटेल

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 अक्टूबर को अपराह्न लगभग एक बजे लाल बहादुर शास्त्री अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आएंगे। दिपावली के पूर्व ही दिपावली गिफ्ट के रुप में काशी सहित देशवासियों को 6600 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की सौगात देंगे। उक्त बातें भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने गुलाब बाग स्थित भाजपा कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काशी आगमन को लेकर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही।

श्री पटेल ने पीएम के दौरे की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव के बाद दूसरी बार एवं हरियाणा चुनाव में लगातार तीसरी बार पार्टी की बंपर जीत के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का काशी आगमन हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं। बताया कि हवाई अड्डे से निकल कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरहुआ गाजीपुर रिंग रोड पर स्थित नव निर्मित शंकर नेत्रालय जाएंगे एवं आंखों के इस अस्पताल का लोकार्पण करेंगे। तत्पश्चात प्रधानमंत्री वहीं शंकर नेत्रालय से जुड़े एक हजार से भी ज्यादा लोगों से संवाद करेंगे। बताया कि इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सड़क मार्ग से सिगरा स्थित स्पोर्ट्स कांप्लेक्स पहुंचेंगे। जहां हजारों करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे एवं जनसभा को संबोधित करेंगे इसके पश्चात प्रधानमंत्री बाबतपुर हवाई अड्डे के लिए प्रस्थान करेंगे।

भाजपा ने की पग पग पर स्वागत की तैयारी

हरियाणा विधानसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार पार्टी को मिली जीत एवं जम्मू-कश्मीर में पार्टी के शानदार प्रदर्शन से उत्साहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के स्वागत की व्यापक योजना रचना बनाई है। बताया कि प्रधानमंत्री के एयरपोर्ट से बाहर निकलने पर बाबतपुर में पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता ढोल नगाड़े, डमरू, शंखनाद के साथ पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत करेंगे। वहीं वाजीदपुर तिराहे पर विधायक टी.राम के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता पीएम मोदी का भव्य स्वागत करेंग। इसी तरह अतुलानंद तिराहे पर शिवपुर विधानसभा के कार्यकर्ता पीएम मोदी का भव्य स्वागत करेंगे।शंकर नेत्रालय से जब पीएम मोदी का काफिला जब जिले से महानगर की ओर निकलेगा तब अतुलानंद तिराहे से सिगरा स्टेडियम तक पग पग पर भाजपा कार्यकर्ता एवं काशीवासी ढोल नगाड़े, शंख नाद के बीच पुष्प वर्षा कर अपने प्रिय सांसद एवं प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे।

पार्टी के झंडों एवं झंडियों से सज रहे चौराहे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काशी आगमन के पूर्व उनके यात्रा मार्ग एवं प्रमुख चौराहों को पार्टी के झंडों एवं पटको से सजाया जा रहा है।

प्रधानमंत्री के स्वागत एवं अभिनन्दन में लगाई जा रही है 500 से अधिक छोटी बड़ी होर्डिंग

भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत एवं अभिनंदन के लिए वाराणसी जिला एवं महानगर में 500 से अधिक छोटी बड़ी होर्डिंग लगाई जा रही है जिसपर प्रधानमंत्री को हरियाणा जीत की बधाई एवं काशी वासियों को स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के लिए धन्यवाद दिया गया है।पत्रकार वार्ता का संचालन क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने किया। इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, क्षेत्रीय सह मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर एवं शैलेन्द्र मिश्रा उपस्थित रहे।

पीएम मोदी के काशी आगमन के पूर्व, जनप्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने चलाया स्वच्छता अभियान

हर बार की भांति पीएम मोदी के काशी आगमन के पूर्व वाराणसी जिला एवं महानगर द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जाता है। इस बार भी 20 अक्टूबर को पीएम मोदी के काशी आगमन के पूर्व तीन दिवसीय स्वच्छता अभियान की आज शुरुआत हुई। जिसमें जनप्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।इस क्रम में भाजपा क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने वाराणसी महानगर के चांदपुर चौराहे पर एवं हनुमान मंदिर के प्रांगण में कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर स्वच्छता की एवं मंदिर के प्रांगण को पानी से धोकर स्वच्छ किया।

जिला व महानगर के प्रभारी अरुण पाठक ने मलदहिया स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा को स्वच्छ पानी से साफ किया और चौराहे के चारों ओर झाड़ू लगाकर साफ़ सफाई की।स्वच्छता अभियान के इस क्रम में विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने लहुराबीर स्थित आजाद पार्क सहित आस पास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता की ।महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने शिवपुरवा स्थित राम जानकी मंदिर में स्वच्छता किया। जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने कंचनपुर में कार्यकर्ताओं संग स्वच्छता अभियान चलाया। क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने भेलुपुर स्थित गुरुधाम पार्क में स्वच्छता की। क्षेत्रीय सह-मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर ने बिंदुमाधव मंदिर के आस पास स्वच्छता अभियान चलाया।

पीएम मोदी के काशी आगमन के पूर्व, जनप्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने चलाया स्वच्छता अभियान

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button