Entertainment

अब गाना बंद केवल आजमगढ़ का होगा विकास : दिनेश लाल यादव निरहुआ

आजमगढ़ निश्चित रूप से आर्यमगढ़ बनेगा

आजमगढ । आजमगढ़ लोकसभा से नवनिर्वाचित भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ का नगर के नेहरूहाल में पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान सांसद ने कहा कि अब गाना बंद, केवल जनपद में विकास का काम होगा और गाना डेढ़ साल बाद।नगर के नहरूहाल में शाम को आयोजित नवनिर्वाचित सांसद के स्वागत समारोह में क्षेत्रीय मंत्री डॉ. धर्मेन्द्र सिंह भी मौजूद रहे। नवनिर्वाचित सांसद का भाजपा के आजमगढ़ व लालगंज जिलाध्यक्ष ने स्वागत किया। उसके बाद पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया।

सांसद दिनेश लाल यादव ने जीत के लिए आजमगढ़ की जनता का धन्यावाद देते हुए कहा कि जनता से हमने डेढ़ वर्ष विकास के लिए मांगे थे। जीत के बाद जनता से किये गये वादे को पूरा करने व आजमगढ़ के विकास के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ से मुलाकात की। इस सम्बन्ध में उन्होंने भरोसा दिलाया कि आजमगढ़ की केवल पांच विधानसभा नहीं बल्कि दो लोकसभा की दस विधानसभाओं में रूके हुए विकास कार्यों को तेजी से कराया जायेगा। इसके लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश भी दिये हैं।

राजस्थान में कन्हैयालाल हुई हत्या की निंदा करते हुए दिनेश लाल यादव ने कहा कि देश में कानून का राज है और कानून के हिसाब से उसे सजा दी जाती है। लेकिन ऐसा करने वालों के खिलाफ इतनी कठोर सजा दी जानी चाहिए कि कोई ऐसा दोबारा करने की सोचे भी न सके।श्री यादव ने कहा आजमगढ निश्चित रूप से आर्यमगढ़ बनेगा और इससे किसी को नाराज होने की जरूरत नहीं है। क्योकि अगर हमारे घर कोई दूसरा आया और हमारी नेम प्लेट को हटा दिया हो, लेकिन जब हम अपना नेम प्लेट लगायेगें तो किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। इसका संकेत मुख्यमंत्री योगी ने आजमगढ़ में दिया था, तो निश्चित रूप से आर्यमगढ बनेगा।

सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा लगातार सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोलने के सवाल पर सांसद दिनेश लाल यादव ने कहा कि ओपी राजभर सही बोल रहे है। एसी में बैठकर चुनाव नहीं जीता जा सकता है। चुनाव जीतने के लिए जमीन पर उतरना पड़ेगा और जीतने के बाद तो जमीन पर काम करना पड़ेगा।वे जीतकर भी टाइम नहीं दे पाये और चुनाव में भी टाइम नहीं दे पाये, लेकिन हम लोग चुनाव के समय भी जनता के बीच में थे और जीतने के बाद भी जनता के बीच ही रहेगें, तभी हम अपना किया हुआ वादा पूरा कर पायेगें।(हि.स.)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: