International

अब इस देश में मिला कोरोना का अब तक का सबसे घातक स्ट्रेन…

कोलंबो/नई दिल्ली । भारत समेत पूरे विश्व में कोरोना संक्रमण के हालात पहले ही बेकाबू हो चुके हैं। ऐसे में एक और बुरी खबर यह है कि पड़ोसी देश श्रीलंका में कोरोना वायरस का एक नया स्ट्रेन मिला है जो अब तक का सबसे घातक स्ट्रेन है। यह स्ट्रेन एयरबोर्न है जो हवा को संक्रमित करता है। यानी आप अगर किसी संक्रमित व्यक्ति के सीधे संपर्क में नहीं भी आते हैं तो यह स्ट्रेन हवा में फैलकर भी आपको संक्रमित कर सकता है।

श्रीलंका की जयवर्देनापुरा यूनिवर्सिटी में इम्यूनोलिजी एंड मॉलिक्यूलर साइंसेज विभाग की प्रमुख नीलिका मालाविगे ने शनिवार को बताया कि यह स्ट्रेन बेहद आसानी से और बहुत तेजी से फैलता है। इसकी वजह यह है कि ये हवा में एक घंटे तक बना रहता है। उन्होंने बताया कि श्रीलंका में पाए गए अब तक के सभी वैरियंट में कोरोना का यह स्ट्रेन सबसे अधिक घातक और तेजी से फैलने वाला है।

श्रीलंका के स्वास्थ्य प्रशासन को डर है कि नया स्ट्रेन पिछले हफ्ते नववर्ष समारोह से फैलना शुरू हुआ है। इसीलिए इसका सबसे अधिक संक्रमण युवाओं में फैला हुआ है। जनस्वास्थ्य इंस्पेक्टर उपल रोहाना का कहना है कि अगले दो-तीन हफ्ते में इस संक्रमण के फलने-फूलने से यह संक्रमण इतना अधिक फैल सकता है कि तीसरी लहर आ जाए। इस बीच कोविड से बचाव के लिए 31 मई तक नई गाइडलाइंस को जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले संक्रमण के लक्षण इतने साफ और स्पष्ट नहीं थे, अब जो लोग इस संक्रमण के शिकार पाए गए हैं, उनमें युवाओं की संख्या अधिक देखने को मिल रही है।

भर्ती न हुए मरीजों को भी 60 फीसदी ज्यादा जोखिम
दुनियाभर में कई संक्रमितों को भले ही अस्पतालों में भर्ती न होना पड़ा हो, फिर भी उन पर लंबी बीमारियों और मौत का खतरा मंडरा रहा है। एक अध्ययन में लॉन्ग कोविड के स्वास्थ्य पर लंबे दुष्प्रभाव से जुड़ी जानकारी दी गई है। नेचर पत्रिका में प्रकाशित इस शोध में 73 हजार से अधिक ऐसे संक्रमितों के मेडिकल रिकॉर्ड खंगाले गए, जिन्हें भर्ती कराने की नौबत नहीं आई। लेकिन संक्रमण के छह माह के भीतर इन लोगों में अन्य बीमारियों से पीड़ितों की तुलना में मौत का 60 फीसदी ज्यादा जोखिल मिला।

जुलाई तक 70 फीसदी वयस्क आबादी का टीकाकरण होने की संभावना
यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने यूरोपीय संघ (ईयू) की लगभग 70 प्रतिशत वयस्क आबादी का टीकाकरण करने की तारीख करीब दो महीने के लिए आगे बढ़ा दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, वॉन डेर लेयेन ने पुएर्स, बेल्जियम में फाइवर प्लांट का दौरा किया जहां से यूरोपीय संघ में अब तक इस्तेमाल किए जाने वाले मुख्य टीके का उत्पादन किया गया है।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button