
अब एनसीबी के निशाने पर कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया
भारती के घर पर एनसीबी ने मार छापा
मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से हुई बॉलीवुड में एनसीबी की एंट्री लगातार कई सेलेब्रिटी को अपनी जांच के शिकंजे में कसती जा रही है। हाल ही में एनसीबी ने बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल के घर पर छापेमारी की थी, जिसके बाद अर्जुन और उनकी गर्लफ्रैंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स से पूछताछ भी हुई। वहीं अब ड्रग केस में एक और सेलेब पर एनसीबी की नजर पड़ चुकी है।
ये सेलेब है कॉमेडियन भारती सिंह जिनके मुंबई स्थित घर पर एनसीबी ने छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान एनसीबी ने भारती के घर से गांजा बरामद किया है। ये छापेमारी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की मुम्बई जोनल यूनिट द्वारा की गई है। सूत्रों के मुताबिक, एनसीबी ने पकड़े गए ड्रग्स पैडलर से मिली जानकारी के आधार पर भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबचिया के घर पर छापेमारी की है।