NationalPolitics

राजग दलों ने मोदी को सर्वसम्मति से चुना नेता

राजग को लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार स्पष्ट बहुमत,राष्ट्रपति मुर्मु ने सत्रहवीं लोकसभा भंग की

नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव में बहुमत हासिल करने के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के 15 घटक दलों की बुधवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें सभी दलों ने सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित करके श्री मोदी को गठबंधन का नेता चुना और उनके नेतृत्व में राजग सरकार का समर्थन किया।

श्री मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रधानमंत्री श्री मोदी, भाजपा के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं गृह मंत्री अमित शाह के अलावा गठबंधन के दूसरे सबसे बड़े घटक दल तेलुगु देशम पार्टी के नेता एन चंद्रबाबु नायडू, जनता दल यू के नीतीश कुमार, राजीव रंजन सिंह एवं संजय झा, लोजपा रामविलास के चिराग पासवान, शिवसेना के नेता एवं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिन्दे, जनता दल सेकुलर के नेता एच डी कुमारस्वामी, हिन्दुस्तानी अवाम पार्टी के जीतनराम मांझी, अपना दल (सोनेलाल) की अनुप्रिया पटेल, जनसेना पार्टी के पवन कल्याण, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सुनील तटकरे एवं प्रफुल्ल पटेल, राष्ट्रीय लोकदल के जयंत चौधरी, यूपीपीएल के प्रमोद बोडो, असम गण परिषद के अतुल बोरा, एसकेएम के इंद्र हांग सुब्बा, ऑल झारखण्ड स्टूडेंट्स यूनियन के सुदेश महतो शामिल हुए।

बैठक करीब डेढ़ घंटे चली जिसमें सहयोगी दलों ने श्री मोदी के नेतृत्व में राजग की नयी सरकार के गठन के लिए अपने अपने समर्थन पत्र सौंपे तथा एक प्रस्ताव पारित किया कि 140 करोड़ देशवासियों ने पिछले 10 वर्षों में श्री मोदी के नेतृत्व में राजग सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से देश को हर क्षेत्र में विकसित होते देखा है। बहुत लंबे अंतराल, लगभग छह दशक बाद भारत की जनता ने लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत से सशक्त नेतृत्व को चुना है।प्रस्ताव में कहा गया, “हम सभी को गर्व है कि 2024 का लोकसभा चुनाव राजग ने श्री मोदी के नेतृत्व में एकजुटता से लड़ा और जीता। हम सभी राजग के नेता श्री नरेन्द्र मोदी को सर्वसम्मति से अपना नेता चुनते हैं।

श्री मोदी के नेतृत्व में राजग सरकार देश के गरीब महिला युवा किसान और शोषित, वंचित, पीड़ित नागरिकों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है। भारत की विरासत को संरक्षित कर देश के सर्वांगीण विकास के लिए राजग सरकार भारत के जन जन के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए कार्य करती रहेगी।”यह भी पता चला है कि दस निर्दलीय सांसदों ने भी श्री मोदी के नेतृत्व में राजग सरकार के गठन के लिए अपने अपने समर्थन पत्र दिये हैं।राजग ने 293 सीटें जीत कर स्पष्ट बहुमत हासिल किया है लेकिन भाजपा को अपने दम पर बहुमत के लिए जरूरी 272 सीटें नहीं मिलने से राजग में घटक दलों खासकर तेदेपा और जद यू की भूमिका महत्वपूर्ण हो गयी है।

भाजपा को 240 सीटें मिली हैं और वह गठबंधन का सबसे बड़ा घटक दल है।सूत्रों के अनुसार तेदेपा की प्राथमिकता आन्ध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिलाना है और वह अपनी इस मांग को बैठक में पुरजोर तरीके से उठायेगी। जद यू भी बिहार के लिए विशेष पैकेज की मांग करती रही है। हालांकि सूत्रों ने यह भी कहा कि अभी तक दोनों दलों की ओर से अपनी कोई शर्त या मांग नहीं रखी गयी है।सूत्रों के अनुसार सात जून को भाजपा एवं राजग के नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक में श्री मोदी को औपचारिक रूप से भाजपा एवं राजग संसदीय दल का नेता चुना जाएगा और उसी शाम राष्ट्रपति से मिल कर सरकार के गठन का दावा किया जाएगा। कहा जा रहा है कि श्री मोदी आठ जून की शाम को शपथ ले सकते हैं।

राष्ट्रपति मुर्मु ने सत्रहवीं लोकसभा भंग की

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने केन्द्रीय मंत्रिमंडल की सिफारिश पर सत्रहवीं लोकसभा बुधवार को भंग कर दी।राष्ट्रपति सचिवालय के अनुसार केन्द्रीय मंत्रिमंडल की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में राष्ट्रपति से सत्रहवीं लोकसभा को भंग करने की सिफारिश की गई थी। राष्ट्रपति मुर्मु ने इस सिफारिश पर अमल करते हुए संविधान के अनुच्छेद 85 के उपबंध (2) के तहत मिले अधिकार का इस्तेमाल करते हुए सत्रहवीं लोकसभा को भंग करने के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिये।

इससे पहले दोपहर में श्री मोदी ने राष्ट्रपति भवन जाकर राष्ट्रपति मुर्मु से मुलाकात की और उन्हें अपना तथा अपनी मंत्रिपरिषद् का इस्तीफा सौंपा था।राष्ट्रपति ने उनका और मंत्रिपरिषद् का इस्तीफा स्वीकार करने के बाद उन्हें नयी सरकार के गठन तक कार्यभार संभालने का अनुरोध किया है।सुबह श्री मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल की अंतिम बैठक हुई जिसमें 17 वीं लोकसभा को भंग करने की सिफारिश की गयी। सत्रहवीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को समाप्त हो रहा है।(वार्ता)

राजग को लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार स्पष्ट बहुमत

लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को 293 सीटों के साथ लगातार तीसरी बार स्पष्ट बहुमत मिला है। भाजपा 240 सीट जीतकर सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है।मंगलवार देर रात तक चली मतगणना के बाद निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अंतिम परिणामों में इंडिया समूह को 234 सीट मिली है। कांग्रेस 99 सीट जीतकर 18 वीं लोकसभा में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गयी है। पिछले दो चुनाव में भाजपा को अकेले दम पर बहुमत मिला था लेकिन इस बार किसी भी दल को अकेले अपने दम पर बहुमत नहीं मिला है। लोकसभा की सभी 543 सीटों के परिणाम घोषित किये जाने के बाद अंतिम दलीय स्थिति इस प्रकार है:..

पार्टी…………………………. सीट

भाजपा…………………………240

कांग्रेस………………………….99

सपा…………………………….37

तृणमूल कांग्रेस………………..29

द्रमुक………………………….22

जनता दल-यूनाइटेड………….12

तेदपा…………………………..16

शिवसेना (उबाठा)…………..09

माकपा…………………………04

शिवसेना (शिंदे)……………..07

आम आदमी पार्टी ……………03

जनता दल-सेक्यूलर………….02

जेकेएन सी………………………..02

राकांपा (शरद पवार)……….08

लोजपा (राम बिलास)………05

वाईएसआर कांग्रेस पार्टी……..04

आईयूएमएल………………….03

झामुमो………………………..03

भाकपा………………………..02

राष्ट्रीय लोकदल …………….02

हम (सेक्यूलर)……………..01

केरल कांग्रेस…………………01

आरएसपी…………………….01

राकांपा(अजीत)……………01

वीओटीपीपी………………….01

जैडपीएम……………………….01

शिअद………………………..01

आरएलटीपी………………….01

भारत आदिवासी पार्टी……….01

सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा…..01

एमडीएमके…………………..01

आसपा (कांशी राम)……….01

अपना दल (सोनेलाल)….01

आजसू………………….01

एआईएमआईएम…………….01

राष्ट्रीय जनता दल…………..04

जनसेना पार्टी……………….02

भाकपा-माले………………..02

वीसीके ……………………..02

यूपीपीएल……………………01

अगप………………………..01

निर्दलीय…………………….07

कुल………………………..543

 

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button