State

25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का होगा आयोजन

मुख्य कार्यक्रम सिगरा स्थित डॉ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगा संपन्न

वाराणसी , जनवरी । जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 25 जनवरी, 2020 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस को सफल बनाये जाने हेतु गुरुवार को जिला राइफल क्लब सभागार में विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में व्यापक जन सहभागिता सुनिश्चित कराए जाने पर जोर दिया। उन्होंने स्वयंसेवी संस्थाओं को भी कार्यक्रम को सफल बनाए जाने हेतु अपनी महत्वपूर्ण भूमिका सुनिश्चित कराए जाने की जिम्मेदारी दी।
जिलाधिकारी ने वर्तमान में गतिशील अर्हता दिनांक 01.01.2020 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण की भी जानकारी दी और अपेक्षा की, कि दिनांक 12.01.2020 को आयोजित विशेष अभियान दिवस पर 01 जनवरी, 2020 को 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले सभी मतदाताओं का नाम पंजीकरण कराने में सहयोग प्रदान करें। यह भी अपेक्षा की गयी कि यदि निर्वाचक नामावली में किसी मृतक, शिफ्टेड एवं डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम मौजूद हैं तो उसकी जानकारी बी0एल0ओ0 को देकर मतदाता सूची को शुद्ध बनाने में भी अपना सहयोग प्रदान करें।
जिलाधिकारी में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि 3000 छात्र/छात्राओं को दिनांक 25 जनवरी,2020 को सम्पूर्णान्द स्टेडियम सिगरा में अपने संसाधन से लाये। जनपद के किसी भी पी0जी0 कालेज में दिनांक 25 जनवरी, 2020 से पूर्व मतदाता जागरूकता गीत प्रतियोगिता कराकर प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजेताओं का निर्धारण कर विजेताओं को दिनांक 25 जनवरी, 2020 को सिगरा स्टेडियम में पुरस्कार वितरण के दौरान उनकी उपस्थिति सुनिश्चित कराये। दिनांक 25 जनवरी, 2020 को सिगरा स्टेडियम में चित्रकला प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता स्किट्स प्रतियोगिता, निबन्ध लेखन प्रतियोगिता,स्लोगन प्रतियोगिता एवं ऑन लाईन प्रतियोगिता हेतु विभिन्न कालेजों से 50-50 छात्र-छात्राओं को आवश्यक सामग्री सहित सम्बन्धित प्राचार्यो से समन्वय स्थापित कर बुलाना तथा विजेताओं का चयन कर उनके नाम पुरस्कार वितरण हेतु उपलब्ध कराये। जिला विद्यालय निरीक्षक कस्तूरबा बा0इ0का0 अर्दली बाजार के बालिकाओ द्वारा मतदाता जागरूकता नृत्य, एन0सी0 सी0 व स्काउट के विद्यार्थियों द्वारा स्काउट बैण्ड के साथ स्वागत, आये हुये विद्यार्थियों को अपने नियत स्थान पर खड़ा कराए जाने की जिम्मेदारी दी गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिनांक 21.01.2020 से दिनांक 25.01.2020 के मध्य जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन कराया जाने तथा कराये जाने वाले आयोजनो का विस्तृत विवरण उपलब्ध कराने के साथ ही विद्यालयो में पढने वाले प्रत्येक छात्रो के माता-पिता/अभिभावक से एक शपथ पत्र लिया जाय कि उनके परिवार के सभी सदस्यों का नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज है। सर्वाधिक शपथ पत्र वाले विद्यालय के प्रधानाचार्य को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन सम्मानित किया जाएगा। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी महिला/पुरूष वर्ग के खिलाडियों की 100 मीटर रेस प्रतियोगिता का आयोजन तथा रेफरी, कोच एवं मैदान में मार्किग आदि की ब्यवस्था। युवा/महिला/दिव्यांग/वरिश्ठ नागरिको/एन0डी0आर0एफ0 के जवानो की रेस प्रतियोगिता की व्यवस्था किया जाना। विभिन्न कार्यक्रम हेतु ग्राउड उपलब्ध कराना तथा नोडल अधिकारी स्वीप से समन्वय स्थापित कर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान कराए जाने की जिम्मेदारी दी गई। इसके अलावा जनपद के तहसील क्षेत्रान्तर्गत 5-5 ग्रामों में युवा कल्याण विभाग द्वारा युवाओं की जागरूकता रैली,मानव श्रृखला,गायन,वादन इत्यादि कार्यक्रम आयोजित होंगे। 25 जनवरी, 2020 को सभी सिनेमाघरो/लोकल टी0वी0 चैनलों पर मतदाता जागरूकता सम्बन्धित आयोग द्वारा उपलब्ध कराये गये ई0वी0एम0/वी0वी0पैट तथा पंजीकरण/समावेषन इत्यादि से संबंधित फिल्म को सिनेमाघरों एवं कैण्टोमेन्ट एरिया में प्रदशित किया जाएगा।समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में प्रत्येक मतदेय स्थलों पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस को युवाओं का शपथ ग्रहण कार्यक्रम एवं जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाना एवं तहसील स्तर पर भी मतदाता दिवस का आयोजन कर स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों को आंम़ित्रत कर व्याख्यान आयोजित किये जाएंगे । इसी के साथ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले विजेताओं को प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया जाएगा, साथ ही साथ 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं को सम्मानित भी किया जाएगा। अपने-अपने विधान सभा के विद्यालयों में मतदाता साक्षरता क्लब के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम कराए जाएंगे। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि समस्त ई0आर0ओं अपने-अपने विधान सभा क्षेत्रों में आयोजित किये गये कार्यक्रमों की फोटोग्राफ एवं सी0डी0 जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध करायेगें। विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 388- वाराणसी उत्तरी, 389- वाराणसी दक्षिणी, 390 वाराणसी कैंटोमेन्ट के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सिगरा स्टेडियम में स्वयं उपस्थित रहेगे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुलगी, उप निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन राजेश कुमार श्रीवास्तव, सभी उपजिलाधिकारी तथा संबंधित सभी विभागीय अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: