लखीमपुर खीरी : उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी जिले के फूलबेहड़ थाना क्षेत्र में एक युवक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई और उसका शव राइस मिल के पीछे फेंक दिया गया। हत्या के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में भी लिया है।पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सुंदरवल निवासी परमीत सिंह (22) अपने घर से 21 जुलाई को लापता हुआ था। लापता युवा की काफी तलाश की गई लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चला। 22 जुलाई की रात करीब नौ बजे परमीत सिंह का शव सुंदरवाल चौकी से करीब 500 मीटर की दूरी पर एक राइस मिल के पीछे खून से लतफत हालत में बरामद किया गया है। मृतक के चेहरे और हाथ पर गोली लगी है। घटना स्थल पर मृतक की बाइक भी खड़ी थी।
मुठभेड़ में सपा नेता हत्याकांड का आरोपी घायल
गोण्डा : उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के परसपुर थानाक्षेत्र में हुये चर्चित समाजवादी पार्टी के नेता हत्याकांड का खुलासा कर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि एक अन्य आरोपी मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया।पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने मंगलवार को बताया कि बीती रात ओमप्रकाश सिंह हत्याकांड के आरोपी रोहित सिंह को पुलिस पार्टी ने बहुरीगंज मोड़ के पास गिरफ्तार करने के लिए घेराबन्दी की तो बदमाश ने पुलिस दल पर फायरिंग कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की जिसमें आरोपी रोहित सिंह को पैर में गोली लग गयी।(वार्ता)