प्रेम प्रसंग : युवती की हत्या कर की आत्महत्या
बुलंदशहर : उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के स्याना कोतवाली क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते सोमवार दोपहर एक युवक ने घर में घुसकर लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी और बाद में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।पुलिस क्षेत्राधिकारी भास्कर मिश्रा ने बताया कि नयाबांस माजरा सहारनपुर ग्राम निवासी युवक टीटू आज दोपहर पड़ोसन गुड़िया उर्फ नेहा के घर में जबरन घुस गया। बताया जाता है कि टीटू ने गुड़िया की कनपटी से तमंचा सटा कर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी और बाद में खुद की कनपटी पर गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूत्रों के अनुसार गुड़िया उर्फ नेहा की 13 फरवरी को शादी होने वाली थी। कत्ल की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व फॉरेंसिक टीम से जांच करवाई। सीओ का कहना है कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। (वार्ता)