Crime
प्रतापगढ में बुजुर्ग महिला की हत्या
प्रतापगढ़ : उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के सांगीपुर क्षेत्र में बुधवार शाम खेत में घास काटने गयी बुजुर्ग महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी।पुलिस सूत्रों ने बताया कि जोधीराम तिवारी का पुरवा बुबूपुर गांव निवासी सीता देवी (60) शाम घास काटने गयी थी जहां किसी ने उसकी हत्या कर दी। देर शाम महिला का नाती साहिल खेत से घास लाने गया तो रक्त रंजित शव को देखकर परिजनो काे सूचना दी। (वार्ता)